एशेज सीरीज शुरू होने में पांच दिन बचे हैं. इस सीरीज से पहले क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया इलेवन (सीए-11) और इंग्लैंड के बीच आखिरी वॉर्म-अप मुकाबला जारी है. इस अभ्यास मैच के अंतिम दिन शनिवार को सीए-11 की ओर से खेल रहे 18 साल क्रिकेटर जेसन सांघा ने शतक पूरा किया. जेसन का यह शतक रिकॉर्ड बुक में शामिल हो गया है.
रिकॉर्ड के लिहाज से इस कंगारू क्रिकेटर का यह शतक बेहद खास रहा. दरअसल, फर्स्ट क्लास क्रिकेट में इंग्लैंड के खिलाफ सबसे कम उम्र में शतक जड़ने वालों में जेसन दूसरे नंबर पर काबिज हो गए. जेसन सांघा ने 18 साल 68 दिन की उम्र में यह उपलब्धि हासिल की. जबकि सचिन ने 1990 में इंग्लैंड के खिलाफ सबसे कम उम्र (17 साल 107 दिन) में शतक जमाकर कीर्तिमान रचा था.
CENTURY! Jason Sangha brings up his maiden first-class ton against England! Terrific knock from the 18-year-old
WATCH LIVE: https://t.co/4wy9Q0xMm3 pic.twitter.com/gHVjZkE3VX
— cricket.com.au (@CricketAus) November 18, 2017
फर्स्ट क्लास क्रिकेट: इंग्लैंड के खिलाफ सबसे कम उम्र में शतक
1. 17 साल , 107 दिन: सचिन तेंदुलकर, भारत, 1990
2. 18 साल , 68 दिन: जेसन सांघा, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया-11, 2017
3. 18 साल , 223 दिन: हसन तिलकरत्ने, श्रीलंका, 1985-86
4. 18 साल , 246 दिन: मुश्ताक मोहम्मद, पाकिस्तान, 1962
5. 18 साल , 250 दिन: गुरशरण सिंह, भारत अंडर-22, 1981-82
6. 18 साल , 290 दिन: एड्रियन बराथ, वेस्टइंडीज-ए, 2008-09
(खिलाड़ी की आयु, जिस दिन मैच शुरू हुआ)