scorecardresearch
 

सचिन तेंदुलकर के खत से हुआ 65 हजार का जुर्माना माफ

मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के फैन सुधीर गौतम एक बड़ी मुसीबत में फंसते-फंसते बच गए. सुधीर पर आई मुसीबत उनके आदर्श सचिन तेंदुलकर की वजह से ही टली.

Advertisement
X
सचिन के सुधीर गौतम फाइल फोटो
सचिन के सुधीर गौतम फाइल फोटो

मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के फैन सुधीर गौतम एक बड़ी मुसीबत में फंसते-फंसते बच गए. सुधीर पर आई मुसीबत उनके आदर्श सचिन तेंदुलकर की वजह से ही टली.

Advertisement

हुआं कुछ यूं कि वर्ल्ड कप में टीम इंडिया को चीयर करने पहुंचे सुधीर टीम इंडिया के अगले मैच के लिए न्यूजीलैंड पहुंचे थे. न्यूजीलैंड एयरपोर्ट पर पहुंचते ही उन्हें सुरक्षाकर्मियों ने पकड़ लिया. एयरपोर्ट के सुरक्षाकर्मी ने जब उनकी चेकिंग की तो उनके पास पेंट के डिब्बे मिले. न्यूजीलैंड में हवाई यात्रा के दौरान लिक्विड पेंट लेकर चलना अपराध है.

सुधीर को यात्रा के दौरान लिक्विड पेंट ले जाने के आरोप में 1400 न्यूजीलैंड डॉलर (65 हजार रुपये) का जुर्माना देने के लिए कहा गया, लेकिन सुधीर ने कहा कि वो टीम इंडिया के सपोर्टर हैं और वो शरीर को तिरंगे से पेंट कर हर जगह जाते हैं. लेकिन अधिकारियों ने कहा कि आपको जुर्माना देना ही होगा.

तब सुधीर ने सचिन की चिठ्ठी दिखाई, जो कि सचिन ने सुधीर को वीजा देने के लिए दूतावास को लिखी गई थी. इस चिठ्ठी के बाद अधिकारियों ने सुधीर को छोड़ दिया और सुधीर को कोई जुर्माना भी नहीं देना पड़ा.

Advertisement
Advertisement