Sachin Tendulkar: संडे का दिन हर किसी के लिए खास होता है...छुट्टी का दिन है तो हर कोई अपने घर में एन्जॉय करना चाहते हैं. पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने भी अपने रविवार को स्पेशल तरीके से मनाया और मिसल पाव का लुत्फ उठाया. सचिन तेंदुलकर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह मिसल पाव को लेकर अपने दिल की बात रख रहे हैं.
सचिन तेंदुलकर ने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा कि संडे हो या मंडे, मैं किसी भी दिन मिसल पाव लेने के लिए तैयार हैं.
सचिन तेंदुलकर ने वीडियो में कहा कि मिसल पाव की कुछ बात ही अलग है, महाराष्ट्र का मिसल पाव नंबर वन है. सचिन तेंदुलकर के इस वीडियो को लगातार पसंद किया जा रहा है, फैंस को सचिन का ये अंदाज पसंद आया.
Be it a Sunday or a Monday, I’ll take Misal Pav any day!
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) December 12, 2021
What's your idea of a perfect breakfast?🍴😋#MisalPav pic.twitter.com/VewgsNTsRH
बता दें कि सचिन तेंदुलकर लगातार इस तरह के वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर करते रहते हैं. सचिन तेंदुलकर के इंस्टाग्राम पर 32.4 मिलियन फॉलोवर्स हैं.
भारत के सबसे बड़े क्रिकेट सुपरस्टार रहे सचिन तेंदुलकर को क्रिकेट से संन्यास लिए लंबा वक्त हो गया है. लेकिन सचिन तेंदुलकर के नाम कई ऐसे रिकॉर्ड हैं जो अभी तक नहीं टूट पाए हैं.
सचिन तेंदुलकर ने 200 टेस्ट मैच में 15921 रन बनाए हैं, जबकि 463 वनडे मैच में 18426 रन बनाए हैं. सचिन तेंदुलकर के नाम कुल 100 अंतरराष्ट्रीय शतक हैं. सचिन तेंदुलकर अभी मुंबई इंडियंस के साथ बतौर मेंटर जुड़े हुए हैं.