Sachin Tendulkar on Arjun: सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर ने भारतीय घरेलू क्रिकेट रणजी ट्रॉफी में अपना डेब्यू कर लिया है. अर्जुन ने इस मैच में शतक जड़कर अपने ही पिता सचिन के एक रिकॉर्ड की भी बराबरी कर ली है. इस शतक पर सचिन तेंदुलकर ने पहली बार प्रतिक्रिया दी और खुलकर अपनी बात रखी.
सचिन ने एक इवेंट में अपने डेब्यू शतक और पिता रमेश तेंदुलकर से जुड़ा एक किस्सा भी शेयर किया. साथ ही उन्होंने कहा कि अच्छा हुआ आपने मुझसे यह सवाल पूछा. यह मेरे लिए गर्व की ही बात है, क्योंकि हर पिता चाहता है कि उसे अपने बच्चों के काम से पहचाना जाए.
बतौर नाइट वॉचमैन उतरे अर्जुन ने जमाया शतक
दरअसल, 23 साल के अर्जुन तेंदुलकर ने रणजी ट्रॉफी टूर्नामेंट में गोवा के लिए खेलते हुए डेब्यू किया. अर्जुन ने अपने डेब्यू मैच में ही राजस्थान के खिलाफ शानदार शतकीय पारी खेली. अर्जुन तेंदुलकर ने अपनी इस पारी में 207 गेंदों का सामना किया और 120 रनों की शतकीय पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 16 चौके, 2 छक्के जमाए.
अर्जुन तेंदुलकर इस मैच में बतौर नाइट वॉचमैन सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे थे. मैच के पहले दिन का खेल खत्म होने तक अर्जुन 4 रन बनाकर नाबाद थे. इसके बाद उन्होंने अपने पिता सचिन से बात की थी. तब सचिन ने कहा था कि अब शतक लगाकर ही लौटना. फिर क्या था, अपने पिता की बात मानते हुए अर्जुन ने अगले दिन 178 गेंदों पर ही शतक पूरा कर लिया था.
सचिन ने सुनाया पिता का पुराना किस्सा
एक इवेंट में अर्जुन के सवाल पर सचिन ने अपने पिता से जुड़ा एक किस्सा सुनाया. उन्होंने कहा, 'मुझे आज भी याद है जब मेरे क्रिकेट के शुरुआती दिन थे, तब मेरे पिता को किसी शख्स ने 'सचिन के पिता' कहकर बुलाया था. तब मेरे पिता के दोस्त ने उनसे पूछा था कि आपको कैसा लग रहा है? तब उन्होंने कहा था कि यह मेरे जीवन का सबसे गौरवान्वित करने वाला पल है. हर एक पिता चाहता है कि वह अपने बच्चे के काम से पहचाना जाए.'
सचिन ने माना कि एक क्रिकेटर का बेटा होने के कारण एक अतिरिक्त दबाव होता है. उन्होंने संन्यास के बाद मीडिया से यह अपील की थी कि वह अर्जुन पर एक्स्ट्रा दबाव ना बनाएं. मेरे माता-पिता ने भी ऐसा कोई दबाव मुझ पर नहीं बनाया था. सचिन ने तब मीडिया से कहा था कि अर्जुन को प्रदर्शन करने दो, उसके बाद ही कुछ कहना सही रहेगा.
शतक से पहले अर्जुन ने की थी सचिन से बात
डेब्यू मैच के पहले दिन अर्जुन ने पिता सचिन से क्या बात की थी? इस बात का भी खुलासा हुआ है. सचिन ने बताया, 'मैंने उससे शतक के लिए खेलने को कहा था. वह बतौर नाइट वॉचमैन उतरा था और पहले दिन 4 रन पर नाबाद था. उसने मुझसे पूछा कि आपके हिसाब से कितना स्कोर (टीम का) ठीक रहेगा. तब टीम 210/5 पर थी. मैंने उससे कहा कि कम से कम 375 की स्कोर ठीक रहेगा. तब अर्जुन ने कहा कि आप पक्के से कह सकते हैं? तब मैंने कहा कि हां आपको जाकर शतक बनाने की जरूरत है. क्या आपको विश्वास है कि आप जाकर शतक बना सकते हैं?'