scorecardresearch
 

क्रिकेट के बाद इस खेल में हाथ आजमा रहे सचिन, सफलता मिली तो जमीन पर हो गए लोटपोट

क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद भी वो क्रिकेट के आस-पास ही देखे जाते रहे हैं. फिलहाल वो इंग्लैंड में चल रहे वर्ल्ड कप में कमेंट्री करते देखे जाते हैं. इस बीच उन्होंने क्रिकेट के अलावा एक दूसरे खेल में भी हाथ आजमाया है.

Advertisement
X
सचिन तेंदुलकर
सचिन तेंदुलकर

Advertisement

क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले पूर्व भारतीय खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर ने 22 गज की पट्टी पर वो सब कुछ करके दिखाया जो आज ज्यादातर खिलाड़ियों के लिए सपने के बराबर है. टेस्ट हो या वनडे दोनों ही फॉर्मेट में सचिन ने क्रिकेट के तमाम बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए और 2013 में क्रिकेट को अलविदा कह दिया.

क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद भी वो क्रिकेट के आस-पास ही देखे जाते रहे हैं. फिलहाल वो इंग्लैंड में चल रहे वर्ल्ड कप में कमेंट्री करते देखे जाते हैं. इस बीच उन्होंने क्रिकेट के अलावा एक दूसरे खेल में भी हाथ आजमाया है.

क्रिकेट पिच पर 24 साल बिताने के बाद अब सचिन गोल्फ के मैदान में हाथ आजमाते दिखे. उन्होंने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो गोल्फ खेलते दिख रहे हैं. उन्होंने इस वीडियो के साथ लिखा है कि उन्होंने गोल्फ का लुत्फ उठाया.

Advertisement

इस वीडियो में सचिन हाथ में गोल्फ स्टिक लिए नजर आते हैं. इसके बाद वो गेंद पर स्टिक से निशाना साधते हैं और फिर उसे शॉट लगाकर गेंद को छेद में डाल देते हैं. इसके बाद वो बहुत खुश होते हैं और खुशी से जमीन पर लेट जाते हैं.

सचिन का यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. क्रिकेट इतिहास में कई अटूट रिकॉर्ड बना चुके सचिन तेंदुलकर को गोल्फ खेलते देखना उनके समर्थकों के लिए एक सुखद अहसास हो सकता है.

Advertisement
Advertisement