scorecardresearch
 

सचिन ने 24 साल बाद खोला राज, नेवले की वजह से जीते हीरो कप का सेमीफाइनल!

मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंडुलकर नेवले को शुभ मानते हैं. 24 साल बाद उन्होंने इस राज को खोला.

Advertisement
X
सचिन तेडुलकर
सचिन तेडुलकर

मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंडुलकर नेवले को शुभ मानते हैं. 24 साल बाद उन्होंने इस राज को खोला है. सचिन ने कोलकाता में उस वाकये को याद करते कहा कि कैसे 1993 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हीरो कप सेमीफाइनल में आखिरी ओवर में मिली जीत में एक नेवला भारत के लिए भाग्यशाली साबित हुआ था.

Advertisement

 सचिन ने फेंका था वह आखिरी ओवर

मैन विद गोल्डन आर्म कहे गए सचिन आखिरी ओवर फेंक रहे थे और दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए 6 रन की जरूरत थी. भारत ने ईडन गार्डन्स पर यादगार जीत दर्ज की थी. कोलकाता फुल मैराथन के ब्रांड दूत सचिन ने दौड़ से एक दिन पहले कहा कि मुझे नहीं पता कि आपमें से कितने ने इस पर गौर किया होगा. क्योंकि यह पहला डे-नाइट मैच था और मैच के दूसरे हाफ में बार-बार एक नेवला आ रहा था.

जब भी नेवला मैदान पर आता, हमें विकेट मिलता था

उन्होंने कहा- जब भी नेवला मैदान पर आता, हमें विकेट मिलता था. उसके बाद रन बनने लगते और फिर वह नेवला आता, तो हमें विकेट मिलता . मैं उस नेवले के आने का इंतजार कर रहा था, जब मुझे आखिरी ओवर फेंकना था. सचिन बल्ले से नाकाम रहे थे.

Advertisement

अजहर की तरकीब चल निकली

कप्तान मो.अजहरूद्दीन ने उन्हें आखिरी ओवर फेंकने का जिम्मा सौंपा था. यह एक जुआ था जो चल निकला. सचिन ने 3 गेंदें खाली डालीं, जिसके बाद एलन डोनाल्ड रन आउट हो गए और आखिरी गेंद पर ब्रायन मैकमिलन चौका नहीं लगा पाए. उन्होंने कहा कि कोलकाता में हम हमेशा एक लतीफा सुनते सुनाते थे कि पहले दो विकेट लेलो, बाकी के 8 विकेट दर्शक ही ले लेते हैं.

Advertisement
Advertisement