क्रिकेट की दुनिया के बादशाह सचिन तेंदुलकर की बायोपिक फिल्म 'सचिन: अ बिलियन ड्रीम्स' का ट्रेलर 14 अप्रैल को रिलीज होगा. इस फिल्म के जरिए सचिन एक्टिंग में अपना डेब्यू करने जा रहे हैं.
Thank you for all the love and support over the years! Watch the #SRTteaseron14thApril at 1 PM on @SachinTheFilm pic.twitter.com/PEfD2LH3jX
— sachin tendulkar (@sachin_rt) April 11, 2016
सचिन ने ट्विटर पर अपनी आने वाली बायोपिक फिल्म का टीजर पोस्टर शेयर किया है. 42 साल के सचिन की यह पहली फिल्म है. इस पोस्टर में सचिन फील्ड पर बैट के साथ नजर आ रहे हैं.
This one I have to watch. Show me NA soon my friend. https://t.co/DeIxqGGc4v
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) April 11, 2016
अपनी आने वाली फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए सचिन ने कैप्शन में अपनी कहानी बताते हुए 55 दिन की ट्रेनिंग के बारे में लिखा है. सचिन की फिल्म को लेकर एक्साइटेड किंग खान ने भी ट्विटर पर इस फिल्म को देखने की चाहत जाहिर की.