scorecardresearch
 

वसीम अकरम ने सचिन के बेटे अर्जुन तेंदुलकर को जुनूनी बच्चा बताया

पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर वसीम अकरम ने सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन को एक जुनूनी बच्चा बताया है. अकरम ने कहा कि हाल ही में मुंबई में हुई मुलाकात में अर्जुन बाएं हाथ से स्विंग गेंदबाजी के बारे में जानना चाहते थे.

Advertisement
X
वसीम अकरम और अर्जुन तेंदुलकर
वसीम अकरम और अर्जुन तेंदुलकर

पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर वसीम अकरम ने सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन को एक जुनूनी बच्चा बताया है. अकरम ने कहा कि हाल ही में मुंबई में हुई मुलाकात में अर्जुन बाएं हाथ से स्विंग गेंदबाजी के बारे में जानना चाहते थे.

Advertisement

अकरम ने कहा, 'वह भारत या पाकिस्तान के किसी 15 वर्षीय किशोर की तरह क्रिकेट को लेकर जुनूनी है. मैंने उसे फिटनेस और कलाई की स्थिति को लेकर कुछ सामान्य बातें बताई. मैंने उसे समझाया कि एक दाएं हाथ के बल्लेबाज के लिए गेंद को अंदर कैसे लाया जाता है. मैंने यह वादा किया है कि तीन महीने अभ्यास करने के बाद उसे दाएं हाथ के बल्लेबाज को आउट स्विंग के बारे में बताऊंगा.'

सचिन तेंदुलकर बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्जुन को स्विंग के बादशाह अकरम के पास लेकर गए. दोनों के बीच यह बातचीत मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच हुए मैच से पहले हुई थी.

- इनपुट भाषा

Advertisement
Advertisement