क्रिकेट को अलविदा कह चुके सचिन तेंदुलकर और शेन वार्न ने बुधवार को आईसीसी के मुख्यालय पर इसके मुख्य कार्यकारी डेव रिचर्ड्सन से मुलाकात करके अगस्त-सितंबर में अमेरिका में प्रस्तावित लीजेंड्स टी-20 क्रिकेट लीग के बारे में उनसे बात की.
आईसीसी के एक प्रवक्ता ने बताया, 'सचिन और वार्न सुबह आईसीसी मुख्यालय आए थे और आईसीसी सीईओ डेव रिचर्डसन से उन्होंने लीग की योजना और ब्लूप्रिंट पर बात की. अधिकारी ने हालांकि स्पष्ट किया कि व्यक्तियों द्वारा शुरू की जाने वाली निजी लीग को मंजूरी देना आईसीसी के अधिकार क्षेत्र में नहीं है क्योंकि यह घरेलू क्रिकेट बोर्ड के अधिकारों के दायरे में आता है जहां टूर्नामेंट या मैच होने हैं.'
अधिकारी ने कहा, 'आईसीसी का काम टूर्नामेंट को मंजूरी देना नहीं है. आईसीसी के संविधान के तहत घरेलू बोर्ड ऐसे टूर्नामेंट को स्वीकृति देता है और आईसीसी को इसकी जानकारी देता है.' उन्होंने कहा, 'मिसाल के तौर पर बीसीसीआई ने हमें बताया कि एस्सेल समूह की इंडियन क्रिकेट लीग को उसने मान्यता नहीं दी है लिहाजा इसे अनधिकृत लीग करार दिया गया. इसी तरह आईपीएल, सीपीएल, नेटवेस्ट टी-20 ब्लास्ट को बीसीसीआई, ईसीबी और वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड से मंजूरी मिली हुई है.'
ये मैच अमेरिका के शिकागो, न्यूयॉर्क और लॉस एंजिलिस में होने हैं. अधिकारी ने कहा, 'नियम समान है. अमेरिका में अमेरिकी क्रिकेट संघ है और अगर टूर्नामेंट वहां हो रहा है तो उन्हें उसकी मंजूरी लेनी होगी. ऐसी संभावना है कि दोनों दिग्गज खिलाड़ियों ने रिचर्ड्सन से मुलाकात टूर्नामेंट के आयोजन के लिए लॉजिस्टिक से जुड़े मसलों पर आईसीसी का मार्गदर्शन लेने के लिए की होगी.'
तेंदुलकर और वार्न ने आईसीसी के एक आला अधिकारी से मिलने की पुष्टि ट्विटर पर की. तेंदुलकर ने ट्वीट किया-
Looking forward to the challenge @ShaneWarne. GAME ON!! It is #SachinversusWarne!!! pic.twitter.com/bfMXmvf9pI
— sachin tendulkar (@sachin_rt) June 3, 2015
Exciting meeting today with the #ICC Game on
#SachinversusWarne !!! https://t.co/8B2QJEsdse
— Shane Warne (@ShaneWarne) June 3, 2015
Who's excited about this ?
#SachinversusWarne
https://t.co/e1ZiIyasjo
— Shane Warne (@ShaneWarne) June 3, 2015