scorecardresearch
 

युवराज के बाद अब सचिन की गोद में पहुंची हरभजन की बेटी हिनाया

पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने मंगलवार को टि्वटर पर हरभजन सिंह के बेटी हिनाया हीर के साथ तस्वीर साझा की. सचिन ने लिखा कि 'छोटी-सी परी हिनाया हीर के साथ, वह खुशियों का भंडार हैं.'

Advertisement
X
सचिन के साथ हिनाया
सचिन के साथ हिनाया

Advertisement

पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने मंगलवार को टि्वटर पर हरभजन सिंह के बेटी हिनाया हीर के साथ तस्वीर साझा की. सचिन ने लिखा कि 'छोटी-सी परी हिनाया हीर के साथ, वह खुशियों का भंडार हैं.'

इससे पहले कुछ दिन पहले क्रिकेटर युवराज सिंह ने भी हिनाया के साथ फोटो शेयर की थी. युवराज ने फोटो डालकर लिखा था कि 'छोटी सी परी हिनाया! वह अपने चाचा को खूब पसंद करती है.'

सचिन ने सोमवार को उनके जीवन पर बनने वाली फिल्म 'सचिन - ए बिलियन ड्रीम्स' का पोस्टर और रिलीज़ की तारीख शेयर की थी, सचिन की फिल्म 26 मई 2017 को रिलीज़ होगी.

Live TV

Advertisement
Advertisement