पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने मंगलवार को टि्वटर पर हरभजन सिंह के बेटी हिनाया हीर के साथ तस्वीर साझा की. सचिन ने लिखा कि 'छोटी-सी परी हिनाया हीर के साथ, वह खुशियों का भंडार हैं.'
With little Hinaya Heer! She's a bundle of joy 😇 @harbhajan_singh pic.twitter.com/SGmesgoV8I
— sachin tendulkar (@sachin_rt) February 14, 2017
इससे पहले कुछ दिन पहले क्रिकेटर युवराज सिंह ने भी हिनाया के साथ फोटो शेयर की थी. युवराज ने फोटो डालकर लिखा था कि 'छोटी सी परी हिनाया! वह अपने चाचा को खूब पसंद करती है.'
सचिन ने सोमवार को उनके जीवन पर बनने वाली फिल्म 'सचिन - ए बिलियन ड्रीम्स' का पोस्टर और रिलीज़ की तारीख शेयर की थी, सचिन की फिल्म 26 मई 2017 को रिलीज़ होगी.