scorecardresearch
 

IND vs WI First ODI: तेंदुलकर ने 1000वें वनडे के लिए टीम इंडिया को दीं शुभकामनाएं, तारीफ में कही ये बात

टीम इंडिया 6 फरवरी से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में तीन एकदिवसीय मैच खेलने के लिए तैयार है. इसके बाद 16 फरवरी से कोलकाता के ईडन गार्डन्स में तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी.

Advertisement
X
Sachin Tendulkar (getty)
Sachin Tendulkar (getty)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • हजारवां वनडे मैच खेलने जा रही टीम इंडिया
  • सचिन तेंदुलकर ने टीम इंडिया को दीं शुभकामनाएं

IND vs WI First ODI: भारत और वेस्टइंडीज के बीच वनडे सीरीज की शुरुआत छह फरवरी को हो रही है. भारतीय टीम के लिए पहला वनडे बेहद खास रहने वाला है क्योंकि यह उसका 1000वनडे मुकाबला होगा. टीम इंडिया यह आंकड़ा छूने वाली दुनिया की पहली टीम बन जाएगी.

Advertisement

महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने भारत के हजारवें वनडे मुकाबले को लेकर प्रतिक्रिया व्यक्त की है. सचिन ने इस खास उपलब्धि को पूरे देश के लिए  'मील का पत्थर' करार दिया.

तेंदुलकर ने 100 एमबी पर कहा, 'भारत का 1000वां वनडे खेलना एक बहुत बड़ा मील का पत्थर है. पहला वनडे 1974 में खेला गया था, यह केवल पिछले क्रिकेटरों, वर्तमान क्रिकेटरों, अतीत और मौजूदा बोर्ड के सदस्यों के कारण ही संभव हो सका है. सबसे महत्वपूर्ण लोगों को नहीं भूलना चाहिए, भारतीय क्रिकेट टीम के शुभचिंतक जो पिछली पीढ़ियों से और जो आज हमारे साथ हैं.'

पूर्व बल्लेबाज ने टीम इंडिया को आगामी वेस्टइंडीज सीरीज के लिए शुभकामनाएं दीं. सचिन ने कहा, 'मैं कहना चाहता हूं कि यह हम सभी के लिए एक उपलब्धि है और पूरे देश को इस पर गर्व होना चाहिए. उम्मीद है कि भारतीय क्रिकेट मजबूती से आगे बढ़ता रहेगा. मैं उन्हें आने वाली सीरीज के लिए और विशेष रूप से 1000 वें वनडे मुकाबले के लिए शुभकामनाएं देता हूं.'

Advertisement

टीम इंडिया 6 फरवरी से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में तीन एकदिवसीय मैच खेलने के लिए तैयार है. इसके बाद 16 फरवरी से कोलकाता के ईडन गार्डन्स में तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जानी है.

भारत ने अबतक 999 मैच खेले हैं, जिसमें उसे 518 मुकाबलों में जीत और 431 में हार का सामना करना पड़ा है. वहीं, 9 मुकाबले टाई रहे और 41 मैच बिना किसी परिणाम के समाप्त हुए. भारत ने अपना 500वां मैच 2002 में खेला था और दो दशक बाद 1000 वनडे खेलनी की खास उपलब्धि हासिल कर लेगा.



 

Advertisement
Advertisement