scorecardresearch
 

S Sreesanth and Sachin Tendulkar: एस. श्रीसंत के मुरीद हुए सचिन तेंदुलकर, दूसरी पारी के लिए दी शुभकामनाएं

एस. श्रीसंत 2007 के टी20 एवं 2011 के वनडे विश्व कप में विजयी भारतीय टीम का हिस्सा रहे थे. 2007 के टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में श्रीसंत ने मिस्बाह उल हक का शानदार कैच लपका था, जिसे भारतीय फैन्स कभी नहीं भूल सकते हैं.

Advertisement
X
Sreesanth and Sachin (getty)
Sreesanth and Sachin (getty)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • श्रीसंत ने हाल ही में लिया था रिटायरमेंट
  • सचिन तेंदुलकर ने दी शुभकामनाएं

S Sreesanth and Sachin Tendulkar: भारतीय तेज गेंदबाज एस. श्रीसंत इस समय काफी सुर्खियों में हैं. श्रीसंत ने बुधवार को घरेलू क्रिकेट को अलविदा कह दिया था. हाल ही में श्रीसंत केरल की तरफ से रणजी ट्रॉफी में खेलते हुए नजर आए थे. अब सचिन तेंदुलकर ने श्रीसंत के रिटायरमेंट पर प्रतिक्रिया दी है.

Advertisement

सचिन तेंदुलकर ने इंस्टाग्राम पर लिखा, 'हमेशा आपको बहुत सारे स्किल वाले एक प्रतिभाशाली गेंदबाज के रूप में रेट किया. कई वर्षों तक भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए एस. श्रीसंत को बधाई. आपको दूसरी पारी के लिए शुभकामनाएं.'

आईपीएल 2013 में कथित स्पॉट फिक्सिंग के लिए श्रीसंत पर आजीवन प्रतिबंध लगा था. लेकिन साल 2020 में भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के लोकपाल ने उन पर लगे प्रतिबंध को घटाकर सात साल का कर दिया था. इसके बाद श्रीसंत केरल के लिए घरेलू क्रिकेट में वापसी करने में कामयाब रहे थे.

एस. श्रीसंत 2007 के टी20 एवं 2011 के वनडे विश्व कप में विजयी भारतीय टीम का हिस्सा रह चुके हैं. 2007 के टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में श्रीसंत ने मिस्बाह उल हक का शानदार कैच लपका था, जिसे भारतीय फैन्स कभी नहीं भूल सकते हैं. श्रीसंत ने भारत के लिए 27 टेस्ट, 53 वनडे और 10 टी20 इंटरनेशनल में भाग लिया है. इस दौरान उन्होंने कुल 169 विकेट चटकाए.

Advertisement

एस श्रीसंत ने किंग्स इलेवन पंजाब (अब पंजाब किंग्स) की ओर से अपना आईपीएल डेब्यू किया था. इसके बाद उन्होंने कोच्चि टस्कर्स और राजस्थान रॉयल्स (RR) के लिए भी इस लुभावनी टी20 लीग में भाग लिया. श्रीसंत के नाम पर 44 आईपीएल मैचों में 29.9 की औसत से 40 विकेट दर्ज हैं.






 

Advertisement
Advertisement