पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर केरल में एंटी ड्रग कैंपेन का मुख्य चेहरा होंगे. राज्य के नव निर्वाचित मुख्यमंत्री पी. विजयन ने इसकी घोषणा की है.
सीएम विजयन ने बताया कि सरकार राज्य में ड्रग्स के खिलाफ जागरूकता अभियान चलाएगी, सचिन तेंदुलकर इस मुहिम का अहम हिस्सा होंगे.
बता दें कि तेंदुलकर डायबिटीज के एक कैंपेन में भी दानिश फार्मेसी कंपनी से जुड़े हुए हैं. जनवरी में कंपनी ने इस बात की घोषणा की थी.