मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर भले ही इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं लेकिन उनके खेल को आज भी उसी शिद्दत से याद किया जाता है. तेंदुलकर को 21वीं सदी के बेस्ट टेस्ट खिलाड़ी के लिए कराए गए एक ऑनलाइन सर्वे में सबसे ज्यादा वोट मिले हैं.
सबसे आगे तेंदुलकर
यह ऑनलाइन सर्वे क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की वेबसाइट ने कराया था. cricket.com.au के सर्वे में तेंदुलकर को 100 बेस्ट क्रिकेटरों में सबसे ज्यादा वोट मिले. श्रीलंका के महान विकेट कीपर बल्लेबाज कुमार संगकारा इस लिस्ट में दूसरे जबकि ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज विकेट कीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट तीसरे नंबर पर रहे. आईपीएल फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस के आइकन तेंदुलकर को सर्वे में 23 फीसदी वोट मिले जिसमें 16,000 अधिक क्रिकेट फैन्स ने हिस्सा लिया था.
लिस्ट में इकलौते भारतीय तेंदुलकर
सीए ने साल 2000 से अब तक के टॉप 100 टेस्ट क्रिकेटरों की जो लिस्ट जारी की है उसमें संगकारा को 14 फीसदी वोट मिले हैं. इंटरनेशनल क्रिकेट से 200 टेस्ट खेलने के बाद संन्यास लेने वाले तेंदुलकर इस लिस्ट के टॉप 10 में जगह बनाने वाले इकलौते भारतीय हैं, जबकि इसमें ऑस्ट्रेलिया के चार, दक्षिण अफ्रीका के तीन और श्रीलंका के दो खिलाड़ी शामिल हैं.
तेंदुलकर (42) के पास 100 इंटरनेशनल सेंचुरी का रिकॉर्ड है. इसके साथ ही वह वनडे और टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी हैं.
सर्वे का रिजल्ट-
1- सचिन तेंदुलकर (भारत) 23 फीसदी, 2- कुमार संगकारा (श्रीलंका) 14 फीसदी, 3- एडम गिलक्रिस्ट (ऑस्ट्रेलिया) 13 फीसदी, 4- रिकी पोंटिंग (ऑस्ट्रेलिया) 11 फीसदी, 5- जैक कालिस (दक्षिण अफ्रीका) 11 फीसदी, 6- एबी डिविलियर्स (दक्षिण अफ्रीका) 10 फीसदी, 7- शेन वार्न (ऑस्ट्रेलिया) 9 फीसदी, 8- ग्लैन मैक्ग्रा (ऑस्ट्रेलिया) 5 फीसदी, 9- मुथैया मुरलीधरन (श्रीलंका) 3 फीसदी, 10- डेल स्टेन (दक्षिण अफ्रीका) 1 फीसदी.