भारतीय टेस्ट टीम के मौजूदा कप्तान विराट कोहली को शनिवार को जन्मदिन की बधाई देने के लिए महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर और विरेंद्र सहवाग सहित पूरा क्रिकेट जगत उमड़ पड़ा. कोहली शनिवार को 28 साल के हो गए. शुक्रवार की आधी रात से ही विराट को बधाइयों का तांता शुरू हो गया और जल्द ही 'वी लव यू कोहली' और 'हैप्पी बर्थडे विराट' हैशटैग ट्विटर का टॉप ट्रेंड बन गया.
सचिन तेंदुलकर ने ट्विटर विराट को दी बधाई
सचिन ने शनिवार की सुबह ट्विटर पर अपने बधाई संदेश में लिखा, 'हमारी टीम के सबसे शरारती सदस्य कोहली को जन्मदिन की बधाई! आप जैसे हैं, वैसे ही हमेशा रहें.!' गौरतलब है कि कोहली के ट्विटर पर 1.27 करोड़, इंस्टाग्राम पर 83 लाख और फेसबुक पर 3.2 करोड़ फॉलोअर हैं.
Happy Birthday @imVkohli! To the most (shararati guy 😜) in our team, stay the way you are always! pic.twitter.com/DOmCtzSsO8
— sachin tendulkar (@sachin_rt) November 5, 2016
सहवाग ने अपने अंदाज में कोहली को बधाई दी
ट्विटर पर अपने खास अंदाज के लिए मशहूर हो चुके सहवाग ने कोहली को उसी निराले अंदाज में बधाई संदेश दिया. उन्होंने लिखा, 'हाजमे की गोली, रंगो की होली, गुजरात में घघरा-चोली और बैटिंग में विराट कोहली पूरे इंडिया की पसंद है. कोहली तुम्हें जन्मदिन की बधाई.'
Haazme ki Goli, Rangon ki Holi,Gujarat me Ghagra Choli
— Virender Sehwag (@virendersehwag) November 5, 2016
Aur Batting mein Virat Kohli
Poore India ko pasand hai#HappyBirthdayVirat @imVkohli pic.twitter.com/Vy76lUqUim
2008 में कोहली ने इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम रखा
2008 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण करने वाले कोहली इस समय भारतीय टीम की रीढ़ बन चुके हैं और खेल के तीनों प्रारूपों में भारत की जीत के वाहक बन चुके हैं. 2015 में टेस्ट क्रिकेट से महेंद्र सिंह धोनी के संन्यास लेने के बाद कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम लगातार चार टेस्ट सीरीज जीत चुकी है.
कोच कुंबले ने कोहली को दी बधाई
भारतीय टीम के मौजूद मुख्य कोच अनिल कुंबले ने ट्वीट किया, 'कोहली को जन्मदिन की बधाई. आपका आगामी वर्ष शानदार गुजरे और आपको हर क्षेत्र में सफलता मिले.'
Happy birthday @imVkohli. Hope you have a fantastic year ahead. Wish you the best of everything. @BCCI pic.twitter.com/IctHQk2xlK
— Anil Kumble (@anilkumble1074) November 5, 2016
रहाणे ने दी कोहली को बधाई
भारतीय टीम में भरोसेमंद बल्लेबाज के रूप में धीरे-धीरे पहचान बनाने वाले अजिंक्य रहाणे ने ट्वीट किया, 'आपको जन्मदिन की बहुत बहुत बधाई भाई. आपका दिन शुभ हो और पूरा वर्ष शानदार गुजरे.'
Wishing you a very happy birthday bro. Hope you have a great day and even a better year. Cheers @imVkohli pic.twitter.com/adxKplXKQE
— ajinkyarahane88 (@ajinkyarahane88) November 5, 2016
धवन ने खास अंदाज में कोहली को बधाई दी
सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने हवाईजहाज में खिंची कोहली के साथ अपनी एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा, 'कोहली को जन्मदिन की बधाई. आपके लिए सबकुछ अच्छा हो. रब राखा.'
Wish you a very happy birthday bro @imVkohli. Have a good one. Rab Rakha!! pic.twitter.com/i1pWIV5YE1
— Shikhar Dhawan (@SDhawan25) November 5, 2016
गौतम गंभीर ने कोहली को दी बधाई
यहां तक कि कोहली से इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के दौरान तू-तू मैं-मैं कर चुके और हाल ही में टेस्ट टीम में वापसी करने वाले गौतम गंभीर ने भी ट्वीट कर कोहली को जन्मदिन की बधाई दी. गंभीर ने ट्वीट किया, 'कोहली को जन्मदिन की बधाई. आने वाला वर्ष आपके लिए बेहतरीन हो. उम्मीद करता हूं आने वाले समय में आपको ढेरों रिकॉर्ड तोड़ते देखूंगा.'
Happy Birthday @imVkohli. Have a blessed year ahead; hoping to see you smash many more records along the way. pic.twitter.com/Q6SkCFDYBm
— Gautam Gambhir (@GautamGambhir) November 5, 2016