scorecardresearch
 

Sachin Tendulkar Vs Joe Root: सच‍िन तेंदुलकर और जो रूट में कौन महान? 151 टेस्ट तक के आंकड़े कर देंगे हैरान

इंग्लैंड के जो रूट इस समय अपने करियर के टॉप पर हैं. ऐसा माना जा रहा है कि सचिन तेंदुलकर के सर्वकालिक टेस्ट रिकॉर्ड को पार कर जाएंगे. उनको तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ने का प्रबल दावेदार माना जा रहा है. रूट अपने कर‍ियर में अब तक 151 टेस्ट मैच खेल चुके हैं. ऐसे में देखते हैं कि इतने मैचों के बाद दोनों बल्लेबाजों में किसका कर‍ियर ज्यादा बेहतर है?

Advertisement
X
Joe Root vs Sachin Tendulkar Test Stats after 151 matches
Joe Root vs Sachin Tendulkar Test Stats after 151 matches

Sachin Tendulkar Vs Joe Root Test Stats: स्टार इंग्लिश बल्लेबाज जो रूट के हाल‍िया फॉर्म को देखा जाए तो उनकी तुलना अब महान सचिन तेंदुलकर से की जा रही है. ऐसा माना जा रहा है कि आने वाले समय में अगर कोई सचि‍न का टेस्ट रिकॉर्ड तोड़ सकता है तो वह रूट हैं. इंग्लैंड की कप्तानी बेन स्टोक्स को सौंपने के बाद रूट अपनी पूरी एनर्जी बल्लेबाजी पर लगा रहे हैं. उसके बाद उनके आंकड़े भी बदल गए हैं. 

Advertisement

न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में शतक लगाने के साथ ही 33 साल के रूट के 151 मैचों में 12,886 रन हो गए हैं. जिससे वह सर्वकालिक रन बनाने वालों की सूची में पांचवें स्थान पर आ गए हैं. वह दूसरे नंबर पर मौजूद रिकी पोंटिंग से सिर्फ 492 रन पीछे हैं. 

दरअसल, 2021 से रूट शानदार फॉर्म में हैं, उन्होंने 54 टेस्ट में 56.25 के एवरेज और 19 शतकों के साथ 5,063 रन बनाए हैं. वहीं, सच‍िन तेंदुलकर टेस्ट में 50 से अधिक शतक बनाने वाले एकमात्र खिलाड़ी हैं, जिन्होंने 51 शतक और 68 अर्धशतक, 15,921 रनों के रिकॉर्ड के साथ संन्यास लिया.

अब देखते हैं 151 टेस्ट मैचों के बाद दोनों बल्लेबाजों के आंकड़े कैसे हैं -  

151 टेस्ट के बाद रूट vs तेंदुलकर 
अपने करियर के 151वें टेस्ट तक रूट ने तेंदुलकर से 30 ज्यादा पार‍ियां खेलीं और 12,886 रन बनाए, जो भारतीय महान बल्लेबाज के 11,939 रनों से अध‍िक हैं. वहीं तेंदुलकर का एवरेज  54.02 है, जबकि रूट का 50.93 है. जबकि  रूट के नाम कम शतक (39 vs 36) हैं. दूसरी ओर रूट ने इतने ही मैचों में ज्यादा अर्धशतक (64 बनाम 49) बनाए हैं. 

Advertisement

विदेशी धरती पर रिकॉर्ड: 151 टेस्ट के बाद सचिन तेंदुलकर ने 87 विदेशी टेस्ट में 53.70 के एवरेज 23 शतक और 28 अर्धशतक के साथ 6,821 रन बनाए थे. वहीं, जो रूट ने 73 विदेशी टेस्ट में 47.66 के एवरेज से 15 शतक और 32 अर्धशतक के साथ 6,128 रन बनाए हैं. 

घरेलू धरती पर रिकॉर्ड: घरेलू परिस्थितियों में प्रदर्शन की बात करें तो तेंदुलकर ने 64 घरेलू टेस्ट मैचों में 54.44 के एवरेज से 16 शतक और 21 अर्धशतकों के साथ 5,118 रन बनाए हैं. जबकि जो रूट ने 78 घरेलू टेस्ट मैचों में 54.94 की औसत से 21 शतक और 32 अर्धशतक के साथ 6,758 रन बनाए हैं. 

कैटगरी  तेंदुलकर रूट
टेस्ट मैच  151 151
पारियां 246 276
रन  11,939 12,886
एवरेज 54.02 50.93
50   49 64
100  39 36

सच‍िन और रूट में ओवरऑल कौन मास्टर? 
तेंदुलकर ने 151 टेस्ट खेलने के दौरान शतक बनाने के लिए लगभग 6 पारियां लीं, जिसमें 246 पारियों में 39 शतक शामिल हैं. इसके विपरीत रूट ने शतक बनाने के लिए लगभग 8 पारियां खेली हैं.  इसमें 276 पारियों में 36 शतक शामिल हैं. इससे पता चलता है कि तेंदुलकर अपनी पारियों को शतकों में बदलने में अधिक मास्टर थे. रूट ने 151 टेस्ट मैचों के बाद तेंदुलकर से ज्यादा रन बनाए हैं. जो रूट का करियर अभी खत्म नहीं हुआ है और वे लगातार आगे बढ़ रहे हैं, लेकिन सचिन के आंकड़े ऐसे 'माइल स्टोन' हैं जिनसे क्रिकेट के दुनिया में धूम मच गई. 
 

Live TV

Advertisement
Advertisement