भारत रत्न सचिन तेंदुलकर इन दिनों मसूरी स्थित अपने घर को नया लुक देने की कवायद में जुट गए हैं. सचिन घर के इंटीरियर को पूरी तरह बदल देना चाहते हैं, लेकिन सबसे पहले इसकी शुरुआत वह पर्दों से करना चाहते हैं. दिलचस्प यह है कि सचिन के मन में मंगलवार से पहले ऐसे किसी बदलाव की कोई योजना नहीं थी.
असल में सचिन की मुलाकात मंगलवार को देहरादून निवासी मोहम्मद अर्श से हुई. अर्श बांस की कारीगरी करते हैं और सचिन पहली नजर में ही उनकी कारीगरी के कायल हो गए हैं. यही नहीं, सचिन ने लगे हाथ अर्श को मसूरी स्थित अपने घर की सजावट का जिम्मा सौंप दिया है. अर्श को यह काम दिसंबर तक खत्म भी करना है.
अर्श मंगलवार को एफआरआई की राष्ट्रीय कांफ्रेंस के शिल्प मेले में शामिल हुए थे. उन्होंने वहां अपना स्टॉल भी लगाया था. अर्श बताते हैं कि उनका बांस का पुश्तैनी कारोबार है. पिता मोहम्मद हसन और मां शफीका बांस की चटाई बनाकर आजीविका चलाते थे. साल 2001 में डीएवी कॉलेज से बीए करने के बाद अर्श बेरोजगार थे और फिर उन्होंने फैमिली बिजनेस को आगे बढ़ाने का मन बनाया. अर्श ने बताया कि सचिन को नई डिजाइन के बांस के पर्दे खासतौर पर पसंद आए.