scorecardresearch
 

दुखी क्रिकेट प्रेमियों ने टीवी तोड़ा

विश्व कप क्रिकेट के सेमीफाइनल में भारतीय क्रिकेट टीम की करारी हार से क्रिकेट प्रेमियों को मायूस कर दिया और क्रिकेट प्रेमियों ने अपना गुस्सा टीवी सेट तोड़कर और टीम इंडिया के खिलाडि़यों के पोस्टर जलाकर और उनके मुर्दाबाद के नारे लगाकर किया.

Advertisement
X
क्रिकेट प्रेमियों ने टीवी तोड़ा
क्रिकेट प्रेमियों ने टीवी तोड़ा

विश्व कप क्रिकेट के सेमीफाइनल में भारतीय क्रिकेट टीम की करारी हार से क्रिकेट प्रेमियों को मायूस कर दिया और क्रिकेट प्रेमियों ने अपना गुस्सा टीवी सेट तोड़कर और टीम इंडिया के खिलाडि़यों के पोस्टर जलाकर और उनके मुर्दाबाद के नारे लगाकर किया. कल तक टीम इंडिया की जीत के लिये यज्ञ हवन और दुआयें मांगने वाले क्रिकेट प्रेमी सेमीफाइनल खत्म होते ही भड़क गये और कानपुर के रेलबाजार इलाके में क्रिकेट प्रेमी सड़क पर उतर आये.

क्रिकेट प्रेमियों ने पहले एक पुराने टीवी सेट को तोड़ दिया और बाद में टीम इंडिया के खिलाडि़यों विराट कोहली, शिखर धवन, महेन्द्र सिंह धोनी अश्विन समेत कई भारतीय खिलाडि़यों के पोस्टर जलाये. क्रिकेट प्रेमी टीम इंडिया मुर्दाबाद और धोनी कोहली मुर्दाबाद के नारे लगा रहे थे. टीम इंडिया के प्रशंसकों का कहना था कि हम लोगों ने भारतीय टीम से बहुत उम्मीदे लगा रही थी लेकिन जिस तरह से आज टीम ने प्रदर्शन किया उससे काफी निराशा हुई. टीम इंडिया ने अपने खेल से करोड़ों क्रिकेट प्रेमियों का दिल तोड़ दिया है.

कानपुर में क्रिकेट का प्रमुख केन्द्र ग्रीन पार्क स्टेडियम में भी क्रिकेट सीखने वाले युवा क्रिकेटरों ने शाम टीम इंडिया की हार के गम में अपना अभ्यास नहीं किया और हमेशा शाम को युवा क्रिकेटरों से गुलजार रहने वाले स्टेडियम में शाम सन्नाटा छाया हुआ था. यहां युवा क्रिकेटरों ने जीत का जश्न मनाने की काफी तैयारी भी की थी लेकिन टीम इंडिया के हारने के बाद वह तैयारियां बेकार चली गयी. युवा क्रिकेटरों को क्रिकेट की कोचिंग करने वाले अरविंद सोलंकी ने बताया कि टीम इंडिया की हार की वजह से आज युवा क्रिकेटर अभ्यास करने ग्रीन पार्क स्टेडियम नही आये.

जबकि राजधानी दिल्ली में मैच के दौरान सड़कें कुल मिलाकर सुनसान नजर आईं और पब तथा रेस्तरां में लोगों ने समूहों में बैठकर मैच देखा. क्रिकेटप्रेमियों के लिए आज का दिन मिलाजुला रहा क्योंकि बीच बीच में भारतीय टीम के ऑस्ट्रेलिया को टक्कर देते दिखने पर लोग उत्साह से भर गये लेकिन जब टीम को दबाव में बिखरते देखा तो उनका दिल टूट गया. इससे पहले, सप्ताह का आम दिन होने के बावजूद सड़कों और मेट्रो में सप्ताहांत जैसा नजारा देखने को मिला क्योंकि लोग विश्वकप का सेमीफाइनल देखने के लिए घरों में टेलीविजन सेट से चिपके रहे.  जिन खेलप्रेमियों को कार्यालय जाना पड़ा, वे अपने स्मार्टफोन पर हर गेंद पर अपडेट प्राप्त कर रहे थे. तिमारपुर के अंकित गौतम ने भारत की हार के बाद कहा कि हमें नहीं पता कि अब पटाखों का क्या करें.

Advertisement
Advertisement