scorecardresearch
 

समरविक्रमा चोटिल, फील्डिंग करते वक्त हेलमेट से जा टकराई थी गेंद

भारत के खिलाफ तीसरे और अंतिम क्रिकेट टेस्ट में उनके आगे खेलने पर रविवार सुबह फैसला किया जाएगा.

Advertisement
X
चोटिल सदीरा समरविक्रमा
चोटिल सदीरा समरविक्रमा

Advertisement

दिल्ली टेस्ट के पहले दिन श्रीलंका के सलामी बल्लेबाज सदीरा समरविक्रमा चोटिल हो गए. श्रीलंका टीम प्रबंधन के अनुसार 20 साल के इल बल्लेबाज का एहतियात के तौर पर स्कैन कराया गया है. भारत के खिलाफ तीसरे और अंतिम क्रिकेट टेस्ट में उनके आगे खेलने पर रविवार सुबह फैसला किया जाएगा.

भारतीय पारी के दौरान समरविक्रमा जब फॉरवर्ड शॉर्ट लेग पर फील्डिंग कर रहे थे तब दिलरूवान परेरा की गेंद पर मुरली विजय ने करारा शॉट खेला. जिससे गेंद समरविक्रमा के हेलमेट में लगी, जिसके बाद उन्हें मैदान से बाहर ले जाया गया और वह पहले दिन के खेल के दौरान दोबारा मैदान पर नहीं उतरे.

चोटिल होने से पहले समरविक्रमा ने भारत के टेस्ट विशेषज्ञ चुतेश्वर पुजारा की पारी का अंत किया था. लाहिरु गमगे की गेंद पर समरविक्रमा ने वह कैच लपका था. पुजारा के खाते में उस वक्त 23 रन ही थे.

Advertisement

श्रीलंका टीम प्रबंधन ने बाद में बताया कि ऐहतियात के तौर पर समरविक्रमा के ब्रेन का सीटी स्कैन कराया गया, जिसमें किसी चोट का खुलासा नहीं हुआ है. टीम प्रबंधन ने हालांकि बताया कि समरविक्रमा के मैच में आगे हिस्सा लेने पर फैसला कल सुबह चिकित्सकीय सलाह के बाद किया जाएगा.

Advertisement
Advertisement