scorecardresearch
 

Saeed Ajmal: 'पिच देखकर बॉलिंग करनी है तो क्रिकेट छोड़ दें' PAK क्रिकेटर की गेंदबाजों को नसीहत

पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर ने सपाट पिच के बहाने गेंदबाजों को नसीहत दे डाली है. अजमल का मानना है कि पिच देखकर बॉलिग करनी है तो टेस्ट क्रिकेट खेलना छोड़ देना चाहिए.

Advertisement
X
Saed Ajaml (getty)
Saed Ajaml (getty)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सईद अजमल ने गेंदबाजों को खरी-खोटी सुनाई
  • ऑस्ट्रेलिया-PAK सीरीज में पिच को लेकर उठे सवाल

ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच मौजूदा टेस्ट सीरीज के दौरान फ्लैट पिच को लेकर काफी चर्चाएं हो रही हैं. रावलपिंडी में खेले गए टेस्ट मैच की पिच को लेकर कुछ ज्यादा ही सवाल खड़े हुए थे. अब पाकिस्तान के पूर्व स्पिन गेंदबाज सईद अजमल ने सपाट पिच के बहाने गेंदबाजों को नसीहत दे डाली है.

Advertisement

अजमल के मुताबिक यदि कोई गेंदबाज सपाट पिचों की शिकायत करता है, तो टेस्ट क्रिकेट खेलना छोड़ देना चाहिए. अजमल ने कहा कि एक गेंदबाज को बल्लेबाज के साथ माइंड गेम खेलना चाहिए और फिर अपने पास मौजूद प्लान पर अमल करना चाहिए. अजमल ने यह भी कहा कि स्पिनर्स को पिच को देखने और फिर गेंदबाजी करने का कोई मतलब नहीं है.

विकेट लेने के लिए टेम्परामेंट की जरूरत

अजमल ने क्रिकेट पाकिस्तान से कहा, 'विकेट लेने के लिए आपको टेम्परामेंट की जरूरत होती है. आपको बल्लेबाजों के साथ माइंड गेम खेलने के लिए 8-10 ओवर की अच्छी गेंदबाजी करनी होगी और फिर आप अपनी योजना पर अमल कर पाएंगे. अगर आप 'सपाट पिचों' की शिकायत करना चाहते हैं तो आपको क्रिकेट छोड़ देना चाहिए. अगर स्पिनर पिच को देखेगा और फिर गेंदबाजी करेगा, तो स्पिनर होने का क्या मतलब है? स्पिनर्स को सभी परिस्थितियों में प्रदर्शन करना सीखना होगा.'

Advertisement

सईद अजमल ने बताया, 'यह धारणा सही नहीं है कि पाकिस्तान में हमेशा स्पिन अनुकूल विकेट होते हैं, ऐसा कभी नहीं था. यहां तक ​​कि जब हम संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में खेल रहे थे, तब भी हमें गेंद को स्पिन करना था और यह किसी जादुई तरीके से नहीं हुआ.'

बाबर की कोहली से तुलना की

अजमल ने यह भी कहा कि बाबर आजम भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली की तरह एक शानदार प्रतिभा हैं. अजमल ने पाकिस्तानी विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान की जमकर तारीफ की. अजमल ने बताया कि रिजवान ने हर प्रारूप में प्रदर्शन किया है और इस समय विश्व क्रिकेट में वह सबसे बेहतरीन क्रिकेटर हैं.

उधर, पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट मैच में सोमवार से लाहौर में खेला जाना है. पहले दो मुकाबले ड्रॉ पर छूटने के बाद यह आखिरी मुकाबला निर्णायक बन गया है. इस तीसरे मुकाबले के भी काफी रोमांचक होने की उम्मीद की जा रही है.


 

Advertisement
Advertisement