scorecardresearch
 

India Squad For Zimbabwe T20 Series: टीम इंड‍िया के ज‍िम्बाब्वे दौरे के शुरुआती 2 मैचों के ल‍िए 3 बड़े बदलाव, इन ख‍िलाड़‍ियों की छुट्टी, जानें क‍िसे म‍िली जगह

India’s squad for first two T20Is vs Zimbabwe: ज‍िम्बाब्वे दौरे के लिए भारतीय क्रिकेट टीम में कई बदलाव किए गए हैं. इस टीम में साई सुदर्शन, ज‍ितेश शर्मा और हर्षित राणा को पहले दो टी20 मैचों के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया है. BCCI ने इस बात का ऐलान क‍िया.

Advertisement
X
 Sanju Samson, Shivam Dube and Yashasvi Jaiswal (@BCCI)
Sanju Samson, Shivam Dube and Yashasvi Jaiswal (@BCCI)

India’s squad for first two T20Is vs Zimbabwe: भारतीय क्रिकेट टीम के ज‍िम्बाब्वे दौरे के लिए 3 बदलाव बड़े बदलाव क‍िए गए हैं. टीम में साई सुदर्शन, ज‍ितेश शर्मा और हर्षित राणा को पहले दो टी20 मैचों के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया है. जो संजू सैमसन, शिवम दुबे और यशस्वी जायसवाल की जगह लेंगे. 

Advertisement

वर्ल्ड चैम्प‍ियन टीम इंड‍िया इस समय बारबाडोस में हैं. टी-20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद टीम इंड‍िया अभी तक भारत नहीं लौटी है. इसकी वजह चक्रवाती तूफान हरिकेन बेरिल है. BCCI के अध‍िकारी भी टीम के ही साथ हैं. 

संजू सैमसन, शिवम दुबे और यशस्वी जायसवाल हाल में टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय क्रिकेट टीम के 15 सदस्यीय स्क्वॉड में श‍ाम‍िल थे. ज‍िनकी जगह BCCI (भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ) ने र‍िप्लेसमेंट के तौर पर साई सुदर्शन, ज‍ितेश शर्मा और हर्षित राणा को शाम‍िल क‍िया. साई सुदर्शन इंड‍ियन प्री‍म‍ियर लीग (IPL 2024) में गुजरात टाइटन्स, ज‍ितेश शर्मा पंजाब किंग्स तो हर्ष‍ित राणा कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम की ओर से खेलते द‍िखे थे.

Team India
साई सुदर्शन, ज‍ितेश शर्मा और हर्षित राणा (Image Credit: BCCI)

शनिवार (6 जुलाई) से शुरू होने वाली पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए जिम्बाब्वे जाने वाली टीम में शामिल होने वाले ये तीनों खिलाड़ी (संजू, दुबे, जायसवाल) पहले आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम के बाकी सदस्यों के साथ भारत आएंगे और फिर हरारे के लिए रवाना होंगे. यानी संजू सैमसन, शिवम दुबे और यशस्वी जायसवाल शुरुआती 2 मैचों के बाद ज‍िम्बाब्वे के लिए टीम में शामिल होंगे. 

Advertisement

इसी बीच टीम इंड‍िया ज‍िम्बाब्वे दौरे के ल‍िए रवाना हो गई है, इसके फोटो भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की ओर से शेयर किए गए. जहां टीम के साथ वीवीएस लक्ष्मण भी द‍िखे, जो भारतीय टीम के हेड कोच की जिम्मेदारी संभालेंगे. 

इसके अलावा BCCI ने फोटो शेयर किए, उसमें टीम के अन्य सदस्य भी दिख रहे हैं. इसमें पहली बार टीम इंड‍िया में शाम‍िल हुए अभ‍िषेक शर्मा और रियान पराग जैसे ख‍िलाड़ी भी हैं.

Team india

भारत के ख‍िलाफ ज‍िम्बाब्वे की टीम: सिकंदर रजा (कप्तान), फराज अकरम, ब्रायन बेनेट, जोनाथन कैंपबेल, टेंडाई चतारा, ल्यूक जोंगवे, इनोसेंट काइया, क्लाइव मडांडे, वेस्ली मधेवेरे, तदिवनाशे मारुमानी, वेलिंगटन मसाकाद्जा, ब्रैंडन मावुता, ब्लेसिंग मुजारबानी, डायोन मायर्स, एंटम नकवी, रिचर्ड नगारवा, मिल्टन शुम्बा

जिम्बाब्वे के खिलाफ पहले और दूसरे टी20 मैच के लिए भारतीय टीम: शुभमन गिल (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, अभिषेक शर्मा, रिंकू सिंह, ध्रुव जुरेल (विकेट कीपर), रियान पराग, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, आवेश खान, खलील अहमद, मुकेश कुमार, तुषार देशपांडे, साई सुदर्शन, जितेश शर्मा (विकेट कीपर), हर्षित राणा

भारतीय टीम का जिम्बाब्वे दौरा (जुलाई 2024) 
6 जुलाई- पहला टी20, हरारे 
7 जुलाई- दूसरा टी20, हरारे 
10 जुलाई- तीसरा टी20, हरारे 
13 जुलाई- चौथा टी20, हरारे 
14 जुलाई- पांचवां टी20, हरारे

भारत vs जिम्बाब्वे टी20 मैच की टाइम‍िंग और कहां देखें? 

Advertisement

भारत बनाम जिम्बाब्वे टी20 सीरीज के सभी मैच भारतीय समयानुसार शाम 4:30 बजे शुरू होंगे. इन मैचों का सीधा प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा. वहीं सीरीज की लाइव स्ट्रीमिंग सोनीलिव ऐप और वेबसाइट पर उपलब्ध होगी. 

भारत और ज‍िम्बाब्वे का हेड टू हेड 

भारत और जिम्बाब्वे के बीच टी-20 में 8 मैच हुए हैं. इन 8 मैचों में से भारत ने 6 जीते हैं जबकि जिम्बाब्वे 2 मौकों पर विजयी हुआ है. वहीं दोनों देशों के बीच कुल 66 वनडे मैच हुए हैं, जहां भारत ने 54 बार जीत प्राप्ता की है, 10 बार ज‍िम्बाब्वे की टीम जीती है और 2 मैच टाई रहे हैं. वहीं कुल 11 टेस्ट मैचों में 7 बार भारत को जीत मिली है, 2 बार जिम्बाब्वे तो 2 मैच ड्रॉ पर छूटे हैं.     

Live TV

Advertisement
Advertisement