scorecardresearch
 

साक्षी धोनी ने अपनी बेटी की पहली झलक ट्विटर पर शेयर की

कैप्टन कूल एम एस धोनी और साक्षी धोनी की बेटी की पहली झलक सामने आ गई है. साक्षी ने अपने ट्विटर अकाउंट से एक तस्वीर शेयर की है जिसमें उनकी बेटी ने उनका हाथ पकड़ा हुआ है.

Advertisement
X
साक्षी धोनी और एम एस धोनी
साक्षी धोनी और एम एस धोनी

कैप्टन कूल एम एस धोनी और साक्षी धोनी की बेटी की पहली झलक सामने आ गई है. साक्षी ने अपने ट्विटर अकाउंट से एक तस्वीर शेयर की है जिसमें उनकी बेटी ने उनका हाथ पकड़ा हुआ है. इस फोटो का कैप्शन 'Bundle of Joy !!' है.

Advertisement

धोनी की पत्नी साक्षी ने 6 फरवरी को एक बच्ची को जन्म दिया था. धोनी ने अपनी बेटी को फारसी शब्द 'जिबा' नाम दिया है. जिबा फारसी भाषा का शब्द है, जिसका मतलब सुन्दर होता है.

धोनी की पत्नी साक्षी ने गुड़गांव के एक प्राइवेट अस्पताल में बच्ची को जन्म दिया था. धोनी और साक्षी की जिबा पहली संतान है. धोनी इस वक्त ऑस्ट्रेलिया में वर्ल्ड कप खेल रहे हैं. बेटी के जन्म पर धोनी ने कहा था कि मैं खुश हूं, लेकिन अभी मेरा पूरा ध्यान वर्ल्ड कप पर है. धोनी ने अपने बचपन की दोस्त साक्षी से चार जुलाई 2010 को शादी की थी.

साक्षी धोनी का ट्वीटः

Advertisement
Advertisement