scorecardresearch
 

Salaam Cricket 2019: ये है शेन वॉर्न की ड्रीम-11, कोहली और धोनी को नहीं दी जगह

सलाम क्रिकेट के मंच पर ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज शेन वॉर्न ने अपनी ड्रीम टीम के बारे में बताया जिसमें सबसे ज्यादा खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के नजर आए. पूर्व क्रिकेटर पॉन्टिंग से लेकर मार्क वॉ तक और ग्लेम मैक्ग्रा से लेकर एडम गिलक्रिस्ट तक वॉर्न की ड्रीम टीम का हिस्सा हैं.

Advertisement
X
Salaam Cricket 2019: शेन वॉर्न
Salaam Cricket 2019: शेन वॉर्न

Advertisement

वर्ल्ड कप 2019 क्रिकेट की जन्मभूमि माने जाने वाले इंग्लैंड में शुरू हो चुका है. इसी मौके पर दुनियाभर के क्रिकेट प्रशंसकों के लिए रविवार को 'आजतक' और 'इंडिया टुडे' ने लंदन में  'सलाम क्रिकेट' का आयोजन किया. इस कार्यक्रम में ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज शेन वॉर्न ने अपनी ड्रीम टीम के बारे में बताया जिसमें सबसे ज्यादा खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के नजर आए.

पूर्व क्रिकेटर पोंटिंग से लेकर मार्क वॉ तक और ग्लेम मैक्ग्रा से लेकर एडम गिलक्रिस्ट तक वॉर्न की ड्रीम टीम का हिस्सा हैं. वॉर्न की टीम में भारत से सचिन तेंदुलकर और पाकिस्तान से आफरीदी शामिल हैं. वॉर्न की ड्रीम इंलेवन से उन प्रशंसकों को निराशा होगी, जो इस एकादश में विराट कोहली और महेंद्र सिंह धोनी को देखना चाहते होंगे.

वॉर्न की ड्रीम टीम

एडम गिलक्रिस्ट (विकेटकीपर)

सचिन तेंदुलकर

Advertisement

रिकी पॉन्टिंग

ब्रायन लारा

मार्क वॉ

वसीम अकरम

कुमार संगकारा

एंड्र्यू फ्लिंटॉफ

शाहिद आफरीदी

मुथैया मुरलीधरन

ग्लैन मैक्ग्रा

राशिद खान सबसे शानदार लेग स्पिनर

शेन वॉर्न ने अफगानिस्तान के लेग स्पिनर राशिद खान की जमकर तारीफ की और उन्हें वर्तमान का सबसे शानदार लेग स्पिनर बताया. उन्होंने कहा- वो मेरे पसंदीदा लेग स्पिन गेंजबाज है. बल्लेबाज उनकी गेंद को पढ़ नहीं पाते और गेंदबाजी को लेकर जो उनका एग्रेशन है वो मुझे पसंद आता है.

टीम इंडिया वर्ल्ड कप की दावेदार

सलाम क्रिकेट के मंच पर ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज शेन वॉर्न ने कहा- भारत और इंग्लैंड वर्ल्ड कप जीतने की प्रबल दावेदार हैं. भारत के पास विराट कोहली के रूप में दुनिया का बेहतरीन बल्लेबाज मौजूद है. इसके अलावा टीम में जसप्रीत बुमराह के रूप में बेस्ट तेज गेंदबाज शामिल है. भारतीय टीम में विविधता है और टीम संतुलित है. शेन वॉर्न ने कहा कि भारत के पास इस बार वर्ल्ड कप जीतने का बेहतरीन मौका है. भारत और इंग्लैंड की टीम फाइनल खेल सकती है. भारत की गेंदबाजी काफी मजबूत दिख रही है.

रोहित-विराट बदल सकते हैं पूरा खेल

भारतीय टीम के विश्व कप जीतने की प्रबल संभावना जताते हुए शेन वॉर्न ने कहा, हर टीम में दो-तीन ऐसे खिलाड़ी होते हैं जो आपको जीत दिलाते हैं. अगर भारत की बात की जाए तो मैं कह सकता हूं कि रोहित शर्मा, विराट कोहली, एमएस धोनी, हार्दिक पंड्या और जसप्रीत बुमराह ऐसे पांच खिलाड़ी हैं जो खेल को कभी भी बदल सकते हैं. ये सभी लोग भारत को मैच जिताने वाल हैं और टीम इंडिया टूर्नामेंट में अंतिम दौर तक जाएगी.

Advertisement

शेन वॉर्न ने कहा कि भारत बेहद संतुलित टीम है. घर में उसे पीटना किसी भी टीम के लिए मुश्किल होगा. गावस्कर ने कहा कि विराट कोहली की कामयाबी में फिटनेस की अहम भूमिका है. कोहली काफी विश्वास से भरे हुए हैं. कोहली की विवियन रिचर्ड्स से तुलना करते हुए गावस्कर ने कहा कि कोहली हमेशा अग्रेसिव रहते हैं, लेकिन रिचर्ड्स ऐसे नहीं थे. विराट पहले ही गेंद से गेंदबाज पर हावी रहने की कोशिश करते हैं. वॉर्न ने कहा कि सचिन तेंदुलकर और ब्रायन लारा दुनिया के दो सबसे बेहतरीन बल्लेबाज रहे हैं.

Advertisement
Advertisement