वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भारत और न्यूजीलैंड एक-दूसरे से भिड़ने के लिए तैयार खड़े हैं. दोनों ही टीम मजबूत हैं, दोनों ने ही बेहतरीन प्रदर्शन कर खुद को फाइनल तक लाया है. अब क्रिकेट के उस महाकुंभ से ठीक पहले आजतक ई सलाम ने मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर से खास बातचीत की. जानने का प्रयास रहा कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिहाज से भारत की क्या रणनीति कारगर रहेगी? ये भी जानने का प्रयास रहा कि न्यूजीलैंड के खिलाफ दो स्पिनरों को साथ में खिलाना कितना प्रभावी होने जा रहा?
अश्विन-जडेजा को साथ खिलाना सही रणनीति?
अब इसी सिलसिले में सचिन तेंदुलकर से पूछा गया कि टीम इंडिया को साथ में रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा को खिलाना चाहिए या नहीं? इस सवाल पर सचिन ने साफ कर दिया है कि दोनों ही प्लेयर शानदार हैं और समय-समय पर अपनी काबिलियत को साबित कर चुके हैं. वे ये भी मानते हैं कि कोई भी क्वालिटी स्पिनर गेंद को दोनों तरफ से ड्रिफ्ट करना जानता है. हवा का किस तरीके से इस्तेमाल किया जा रहा है, ये भी एक औसत गेंद को शानदार या खराब बना सकता है. ऐसे में सचिन ने जोर देकर कहा है कि दोनों ही जडेजा और अश्विन के पास ये काबिलियत है. दोनों ही गेंद को ड्रिफ्ट भी कर लेते हैं और बल्लेबाजी में भी बेहतरीन सहयोग देते हैं. कई मौकों पर देखा गया है कि जब टीम के कम स्कोर पर ज्यादा विकेट गिर जाते हैं, तब अश्विन और जडेजा ने टीम को मजबूती प्रदान की है. ऐसे में सचिन मानते हैं कि अश्विन और जडेजा को सिर्फ स्पिनर के रूप में देखना गलत होगा, दोनों की बल्लेबाजी योगदान को भी ध्यान में रखना जरूरी है.
क्लिक करें- E-Salaam Cricket 2021 Live: सचिन बोले- पंत की बल्लेबाजी गिलक्रिस्ट जैसी, पुजारा पर कही बड़ी बात
टीम कॉम्बीनेशन पर सचिन क्या बोले?
वैसे जो बात सचिन ने बोली है, उसी पहलू पर टीम मैनेजमेंट का भी जोर रहा है. ऐसा देखा गया है कि हर बड़े मैच में दोनों अश्विन और जडेजा को साथ खिलाने का ट्रेंड रहा है और दोनों ने कई मौकों पर भारत की जीत में निर्णायक भूमिका निभाई है. सचिन भी यहीं मानते हैं कि दोनों जडेजा और अश्विन गेंद की चमक का बखूबी इस्तेमाल करना जानते हैं, ऐसे में इंग्लैड की पिच पर उनका योगदान महत्वपूर्ण रहने वाला है. वहीं, टीम कॉम्बीनेशन पर सचिन, विराट सेना को ज्यादा राय देना नहीं चाहते हैं. वे मानते हैं कि हर खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करने का दमखम रखता है, सिर्फ प्रेशर को किस तरह से हैंडल किया जा रहा है, ये मायने रखता है.