scorecardresearch
 

E-Salaam Cricket 2021: लक्ष्मण बोले- न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी की कमर तोड़ेंगे भारत के ये गेंदबाज

वैसे लक्ष्मण ने इंटरव्यू के दौरान इशांत शर्मा को लेकर भी खास बात बोली है. वे मानते हैं कि इशांत भारतीय टीम के सबसे अनुभवी गेंदबाज हैं जिन्होंने टीम की जीत में कई सालों तक सक्रिय भूमिका निभाई है.

Advertisement
X
वीवीएस लक्ष्मण
वीवीएस लक्ष्मण
स्टोरी हाइलाइट्स
  • भारत के पांच तगड़े गेंदबाज कौन, VVS लक्ष्मण ने बताया
  • E-Salaam Cricket में भारतीय टीम को लक्ष्मण का मंत्र

जब भारतीय क्रिकेट टीम पर नजर डाली जाती है तब हमेशा गेंदबाजी से ज्यादा बल्लेबाजी पर फोकस रहता है. कहा जाता है कि भारत की बल्लेबाजी सबसे मजबूत कड़ी है और इसके दम पर किसी भी टीम को हराया जा सकता है. अब ये बात सही है, लेकिन बीते कुछ सालों में भारत की गेंदबाजी भी आला दर्जे की हो गई है. कई मैच विनिंग बॉलर भारतीय टीम की शोभा बढ़ा रहे हैं. अब आजतक के E-Salaam Cricket 2021 में वीवीएस लक्ष्मण ने भारत के इस मजबूत पहलू पर विस्तार से बात की है.

Advertisement

भारत के पांच तगड़े गेंदबाज कौन?

लक्ष्मण ने बताया है कि भारत के पास कुछ ऐसे गेंदबाज हैं, जिन्हें खिलाना ही मैच में जीत की गारंटी हो सकता है. उन्होंने भारत के पेस अटैक पर काफी भरोसा जताया है. वे मानते हैं कि टीम इंडिया को अपने टॉप पांच बॉलरों संग जरूर उतरना चाहिए. उनके मुताबिक पेस अटैक की कमान इशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी को संभालनी चाहिए. वहीं, स्पिनरों के तौर पर अश्विन और जडेजा को साथ उतारना चाहिए. लक्ष्मण इसे भारत का एक शानदार बॉलिंग अटैक मानते हैं जिसके दम पर न्यूजीलैंड को कम स्कोर पर भी रोका जा सकता है और आसानी से मैच को अपनी पकड़ में किया जा सकता है.

स्पिनरों पर क्या बोला?

वैसे लक्ष्मण ने इंटरव्यू के दौरान ईशांत शर्मा को लेकर भी खास बात कही है. वे मानते हैं कि ईशांत भारतीय टीम के सबसे अनुभवी गेंदबाज हैं, जिन्होंने टीम की जीत में कई सालों तक सक्रिय भूमिका निभाई है. उनके मुताबिक ईशात दूसरे युवा गेंदबाजों को सही समय पर सही राह दिखा सकते हैं. ऐसे में उनका टीम में रहना भी एक निर्णायक फैसला है. स्पिनरों की बात करें तो लक्ष्मण ने अपनी पसंद साफ कर दी है. वे दोनों अश्विन और जडेजा को साथ में खिलाना चाहते हैं. उनकी नजरों में भारत का स्पिनिंग अटैक तभी मजबूत है, जब दोनों को साथ में खिलाया जाए.

Advertisement

क्लिक करें- E-Salaam Cricket 2021: युवराज की ये बातें बढ़ा सकती हैं टेंशन, रोहित-गिल पर दिया बड़ा बयान 

टीम को बैटिंग टिप्स क्या दीं?

वैसे बॉलिंग के अलावा लक्ष्मण ने भारतीय टीम को बल्लेबाजी के मामले में भी टिप्स दिए हैं. वीवीएस लक्ष्मण ने कहा कि सचिन, गांगुली और द्रविड़ सबसे बेहतरीन खिलाड़ी रहे हैं और इनका फुटवर्क बेहतर रहता था. टीम इंडिया के लिए भी यहीं संदेश है कि उनका फुटवर्क सही रखना होगा. रोहित और शुभमन को पता होना चाहिए कि आपका ऑफ स्टंप कहां पर है, क्योंकि इंग्लैंड में गेंद स्विंग होगी और एज लगने का चांस रहता है. ऐसे में ध्यान रखना होगा.

Advertisement
Advertisement