scorecardresearch
 

E-Salaam Cricket 2021: भारत की ओपनिंग को लेकर युवराज को क्यों है टेंशन?

उन्होंने जोर देकर कहा है कि टीम इंडिया के पास तो अनुभव है, लेकिन बतौर ओपनर शुभमन गिल ने अभी तक इंग्लैंड की पिच पर ज्यादा नहीं खेला है. वे मानते हैं कि जैसी पिच इंग्लैंड में रहती है, वैसा अनुभव शायद ही कही मिल पाए.

Advertisement
X
युवराज सिंह
युवराज सिंह
स्टोरी हाइलाइट्स
  • भारत की ओपनिंग को लेकर युवराज चिंतित
  • ओपनर शुभमन गिल पर जताया भरोसा

वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) को देखने का एक नजरिया ये भी है कि भारत की मजबूत बल्लेबाजी बनाम न्यूजीलैंड की तगड़ी गेंदबाजी. कहा जा रहा है कि मुकाबला गेंद बनाम बल्ले का ही रहेगा, लेकिन अगर बल्लेबाजी में भारत ज्यादा सक्रिय दिख सकता है तो गेंदबाजी से न्यूजीलैंड परेशान कर सकता है. अब इस बीच पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह ने आजतक के क्रिकेट कॉन्क्लेव E-Salaam Cricket में भारतीय टीम की बल्लेबाजी को लेकर बड़ी जानकारी दी है. वे मानते हैं कि इंडिया की ओपनिंग टेंशन का विषय बन सकता है.

Advertisement

भारत की ओपनिंग को लेकर क्यों टेंशन?

उन्होंने जोर देकर कहा है कि टीम इंडिया के पास तो अनुभव है, लेकिन बतौर ओपनर शुभमन गिल ने अभी तक इंग्लैंड की पिच पर ज्यादा नहीं खेला है. वे मानते हैं कि जैसी पिच इंग्लैंड में रहती है, वैसा अनुभव शायद ही कही मिल पाए. ऐसे में बतौर ओपनर वहां पर खेलना बड़ी चुनौती रहेगा. वहीं क्योंकि टीम इंडिया सीधे आईपीएल के बाद टेस्ट खेलने आ रही है, ऐसे में युवराज मानते हैं ये भी भारतीय टीम के खिलाफ जा सकता है. उन्होंने एक बार के लिए रोहित शर्मा और शुभमन गिल की तारीफ की है, उनके स्किल्स को भी जबरदस्त बताया है, लेकिन उन्होंने इस बात पर चिंता जता दी है कि दोनों में किसी भी खिलाड़ी ने इंग्लैंड में ओपनिंग नहीं की है. दोनों में से किसी भी खिलाड़ी को वहां पर खेलने का ज्यादा अनुभव नहीं है. युवराज इसे भी एक डिसाइडिंग फैक्टर मानते हैं जिसे नजरअंदाज नहीं किया जा सकता.

Advertisement

क्लिक करें- E-Salaam Cricket 2021 Live: युवराज बोले- भरोसा, प्रदर्शन और भूख तय करेगी टीम इंडिया का रास्ता

शुभमन गिल की तारीफ

वैसे शुभमन गिल की बल्लेबाजी पर युवराज को खासा भरोसा है. उन्होंने इस बात पर जोर दिया है कि जो खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जबरदस्त प्रदर्शन कर सकता है, जो वहां जाकर रन बना सकता है, वो कही भी और किसी भी परिस्थिति में बेहतरीन प्रदर्शन करने का दमखम रखता है. ऐसे में युवराज के मुताबिक शुभमन के पास अनुभव कम जरूर है, लेकिन आत्मविश्वास और तकनीक के दम पर वे अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं.

न्यूजीलैंड को क्या फायदा?

युवराज ने इंटरव्यू के दौरान इस बात पर रोशनी डाली कि न्यूजीलैंड पहले से इंग्लैंड में मैच खेल रहा है, उसे ज्यादा प्रैक्टिस करने का मौका मिल गया है. ऐसे में वो टीम परिस्थिति के मुताबिक खुद को एडजस्ट कर चुकी है. लेकिन इंडिया को अभी इंग्लैंड आए ज्यादा समय नहीं हुआ है, मैच भी ज्यादा नहीं खेल पाए हैं, ऐसे में इस पहलू पर न्यूजीलैंड ज्यादा भारी दिखाई पड़ती है.

Advertisement
Advertisement