Salaam Cricket 2019: 'आजतक' और 'इंडिया टुडे' के मंच 'सलाम क्रिकेट' के सेशन 'द चैलेंजर्स - आर इंग्लैंड एंड ऑस्ट्रेलिया द रियल थ्रैट फॉर इंडिया?' में इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन और ऑस्ट्रेलिया के 2015 वर्ल्ड कप विजेता कप्तान माइकल क्लार्क ने शिरकत की. सेशन को इंडिया टुडे ग्रुप के सलाहकार संपादक (खेल) बोरिया मजूमदार ने संचालित किया.
रविवार को लंदन में आयोजित कॉन्क्लेव के दौरान नासिर हुसैन ने इंग्लैंड की टीम को वर्ल्ड कप 2019 में अपना फेवरेट बताया. उन्होंने कहा कि अगर इंग्लैंड में हर कोई अपनी क्षमता से खेलता है, तो मुझे लगता है कि इंग्लैंड फाइनल में पहुंचेगा. इयॉन मॉर्गन की कप्तानी पर नासिर हुसैन ने कहा कि वर्ल्ड कप में एक चीज जो इंग्लैंड में पीछे खींच सकती है वो टैलेंट, नहीं बल्कि दबाव है.
नासिर हुसैन ने कहा कि एक बार जब आप अपने ही घर में पसंदीदा टीम के रूप में वर्ल्ड कप जैसे टूर्नामेंट में जाते हैं, तो आपको डिलीवर करना होता है. इंग्लैंड के प्रशंसकों को ज्यादा उम्मीद हैं, लेकिन यही उम्मीद और दबाव है. नासिर हुसैन ने मॉर्गन की तारीफ करते हुए कहा कि वो वास्तव में दबाव को झेल लेते हैं. वह सबसे शांत कप्तान हैं. उनकी यह आदत एमएस धोनी से मिलती जुलती है.
वहीं, माइकल क्लार्क ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया उनकी फेवरेट टीम है. साथ ही उन्होंने कहा कि भारत सेमीफाइनल में पहुंच सकती है. साथ ही क्लार्क ने वेस्टइंडीज, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और भारत को सेमीफाइनल के लिए बेस्ट टीम बताया. माइकल क्लार्क ने भारतीय टीम की कप्तानी पर बात करते हुए कहा कि 'जब मैं भारतीय कप्तानों के बारे में सोचता हूं तो सौरव गांगुली और एमएस धोनी के बारे में सोचता हूं. विराट उस जगह तक पहुंचने के लिए बेहतर कर रहे हैं. वह अपनी टीम से सर्वश्रेष्ठ हासिल करने में शानदार काम कर रहे हैं. एक बल्लेबाज के रूप में वनडे क्रिकेट में उनके करीब कोई नहीं है.'
माइकल क्लार्क ने कहा, 'मुझे लगता है कि मैंने जिन दो महानतम खिलाड़ियों को देखा वह सचिन तेंदुलकर और ब्रायन लारा थे. लेकिन फिलहाल एकदिवसीय क्रिकेट में विराट का लेवल किसी भी अन्य खिलाड़ी से बेहतर है. इसमें कोई शक नहीं है कि वह क्रिकेट के महान खिलाड़ी हैं.'