गुजरात के कप्तान सुरेश रैना ने कल कोलकाता के खिलाफ अपने दम पर एक अलग कहानी लिख डाली. 46 गेंदों पर 9 चौके और 4 छक्कों के सहारे रैना ने 84 रन (69 मिनट, 182.60 स्ट्राइक रेट) की पारी खेलकर गुजरात को इस बार आईपीएल में दूसरी जीत दिलवाई. यह भी दिलचस्प है कि दिग्गजों ने रैना की तारीफ़ के पुल बांध दिए हैं.
बॉलीवुड स्टार सलमान खान के पिता व लेखक सलीम खान ने तो सुरेश रैना को क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में खेलने की बात कही है सलीम खान ने ट्वीट करते हुए कहा है कि मैंने बार- बार सुरेश रैना को क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में खिलाने की बात कही है और कल सुरेश रैना ने इसे सही साबित कर दिया.
I have repeatedly said that Raina should be in the Indian team in all forms of cricket. He proved it once again yesterday. #sureshraina
— Salim Khan (@luvsalimkhan) April 22, 2017
सुरेश रैना आईपीएल के अच्छे खिलाड़ी हैं. 153 मैचों में रैना ने 34.45 की औसत से 4341 रन बनाए है जिसमें 1 शतक, 30 अर्द्धशतक शामिल है . इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 139.04 का रहा है.
इसके अलावा रैना को 14वीं बार आईपीएल में मैन ऑफ़ द मैच के खिताब से नवाजा गया. इस लिस्ट में रैना से आगे क्रिस गेल (18 बार), यूसुफ़ पठान (16 बार) और एबी डिविलियर्स (15 बार) हैं.