कोरोना वायरस महामारी के कारण गेंद पर लार लगाने की अनुमति नहीं है. ऐसे में इंग्लैंड के गेंदबाज वेस्टइंडीज के खिलाफ चल रहे पहले टेस्ट क्रिकेट मैच में पीठ के पसीने से गेंद को चमका रहे हैं. साउथेम्प्टन में चल रहे पहले टेस्ट मैच से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की जैव सुरक्षित वातावरण में वापसी हुई है. कोविड-19 महामारी के कारण मार्च से ही सभी तरह की खेल गतिविधियां ठप थीं.
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज मार्क वुड ने कहा, ‘लार पर प्रतिबंध लगने के बाद अब पीठ का पसीना अहम बन गया है.’ उन्होंने कहा, ‘केवल अपना पसीना... हालांकि हम गेंद पर आपस में थोड़ा पसीना मिला रहे हैं. मुझे कुछ जिमी (एंडरसन) और जोफ्रा (आर्चर) से मिला.’
ENG vs WI: वेस्टइंडीज को इंग्लैंड पर बढ़त, बेन स्टोक्स का 'अनोखा डबल'
The second fastest player EVER to 4️⃣0️⃣0️⃣0️⃣ Test runs and 1️⃣5️⃣0️⃣ Test wickets! 🔥
Take a bow, @benstokes38!
AdvertisementScorecard/Videos: https://t.co/O4xnUxilMg#ENGvWI pic.twitter.com/g3hZvlNF2U
— England Cricket (@englandcricket) July 10, 2020
पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड के पहली पारी के 204 रनों के जवाब में वेस्टइंडीज ने अपनी पहली पारी में 318 रन बनाए. तीसरे दिन का खेल समाप्त होने पर इंग्लैंड ने दूसरी पारी में बिना किसी नुकसान के 15 रन बना लिये थे. तीसरे दिन रोस्टन चेस और शेन डाउरिच की 81 रनों की साझेदारी के बाद वेस्टइंडीज ने बेन स्टोक्स की शानदार गेंदबाजी के सामने आखिरी पांच विकेट 51 रन के भीतर गंवा दिए.