पाकिस्तानी क्रिकेटर सलमान बट पर आगामी सितंबर में प्रतिबंध समाप्त होने वाला है. ऐसे में घरेलू क्रिकेट में वापसी के प्रयास के तहत पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सलमान बट जल्द ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) की भ्रष्टाचार रोधी इकाई के अधिकारियों से मुलाकात करेंगे.
ICC के संपर्क में हैं बट
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के सूत्रों के मुताबिक, बट ने पीसीबी को लिखित में बयान देकर 2010 में इंग्लैंड में स्पॉट फिक्सिंग प्रकरण में अपनी संलिप्तता और दोष स्वीकार किया था जिसके बाद ICC की भ्रष्टाचार रोधी इकाई ने उनसे संपर्क किया है.
ICC की भ्रष्टाचार रोधी इकाई के अधिकारी जल्द ही करेंगे मुलाकात
पीसीबी के सूत्र ने कहा, 'इस तरह के संकेत हैं कि ICC की ACU के अधिकारी जल्द ही बट से मुलाकात करके उनके बयान और भविष्य की कार्रवाई पर चर्चा करेंगे.' स़ूत्र ने आगे कहा, 'पीसीबी अध्यक्ष शहरयार खान ने बारबडोस में हाल में आईसीसी के कार्यकारी बोर्ड की बैठक के दौरान प्रतिबंध समाप्त होने के बाद बट को कुछ राहत देने का मुद्दा नहीं उठाया है, लेकिन आईसीसी अब बट के संपर्क में है.'
इनपुट: भाषा