scorecardresearch
 

सलमान को लगने लगा है अलग थलग पड़ने का डर

पूर्व कप्तान सलमान बट, मोहम्मद आमिर और मोहम्मद आसिफ की टीम में वापसी को लेकर पाकिस्तान क्रिकेट में इतना मतभेद है कि बट को अब एक डर सताने लगा है. यह डर है अलग थलग पड़ जाने का. बट विश्वास दिलाना चाहते हैं कि वो बदल गए हैं और सिर्फ क्रिकेट खेलना चाहते हैं.

Advertisement
X
सलमान बट
सलमान बट

पूर्व कप्तान सलमान बट, मोहम्मद आमिर और मोहम्मद आसिफ की टीम में वापसी को लेकर पाकिस्तान क्रिकेट में इतना मतभेद है कि बट को अब एक डर सताने लगा है. यह डर है अलग थलग पड़ जाने का. बट विश्वास दिलाना चाहते हैं कि वो बदल गए हैं और सिर्फ क्रिकेट खेलना चाहते हैं.

Advertisement

सलमान बट ने कहा, ‘मुझे यह स्थिति अच्छी नहीं लग रही है. ऐसा लगता है कि हम अलग थलग पड़ जाएंगे. हम सिर्फ क्रिकेट खेलने की अनुमति चाहते हैं. हम किसी को कैसे जताएं कि हम बदल गए हैं और हमने अपनी गलतियों से सबक लिया है.’ इससे पहले पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और पाकिस्तान सुपर लीग के ब्रांड दूत रमीज राजा ने उन्हें क्रिकेट से परे रखने की मुहिम तेज कर दी. रमीज ने डॉन न्यूज से कहा कि इन तीनों को पीएसएल खेलने की अनुमति देना लीग की साख के लिए अच्छा नहीं होगा.

उन्होंने कहा, ‘इन तीनों का अपराध माफी के लायक नहीं है. मैं निजी तौर पर कभी नहीं चाहूंगा कि वे पीएसएल का हिस्सा बने. यह पाकिस्तान क्रिकेट की छवि और लीग के लिए खतरनाक होगा.’ बट ने कहा, ‘फरवरी 2016 के बाद कोई प्रथम श्रेणी क्रिकेट या घरेलू टूर्नामेंट नहीं है. मुझे सिर्फ अपनी मैच फिटनेस साबित करने का एक मौका चाहिए क्योंकि मैने प्रतिबंध खत्म होने के बाद से रोज अभ्यास किया है.’

Advertisement
Advertisement