scorecardresearch
 

Sam Curran IPL Auction 2023: पंजाब का सबसे बड़ा दांव, वर्ल्ड कप जिताने वाले सैम कुरेन पर इसलिए लगी IPL इतिहास की सबसे बड़ी बोली

IPL 2023 की नीलामी में दो सबसे बड़ी और ऐतिहासिक बोली लगी हैं. यह नीलामी कोच्चि में हुई, जिसमें इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर सैम कुरेन ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए. इस इंग्लिश प्लेयर को पंजाब किंग्स (PBKS) ने 18.50 करोड़ रुपये की बोली लगाकर खरीद लिया है.

Advertisement
X
इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर सैम करन (Getty)
इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर सैम करन (Getty)

Sam Curran IPL Auction 2023: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में ऐतिहासिक रिकॉर्ड बन गया है. आईपीएल 2023 सीजन के लिए कोच्चि में हुई मिनी ऑक्शन में इतिहास की सबसे बड़ी बोली लगी है. यह बोली इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर सैम कुरेन के लिए लगाई गई है. इस इंग्लिश प्लेयर को पंजाब किंग्स (PBKS) ने 18.50 करोड़ रुपये की बोली लगाकर खरीद लिया है.

Advertisement

24 साल के कुरेन अब आईपीएल इतिहास में सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. उन्होंने साउथ अफ्रीका के पूर्व ऑलराउंडर क्रिस मॉरिस का रिकॉर्ड तोड़ा है, जिन्हें आईपीएल 2021 सीजन में राजस्थान रॉयल्स ने 16.25 करोड़ रुपये में खरीदा था. 

किस टीम में गया कौन-सा खिलाड़ी, देखें पूरी लिस्ट

कैमरून ग्रीन बने दूसरे महंगे खिलाड़ी

कुरेन के बाद ऑस्ट्रेलिया के कैमरून ग्रीन ने तबाही मचाई. दो करोड़ रुपये बेस प्राइस वाले कैमरून ग्रीन के लिए मुंबई इंडियंस, दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच जमकर जंग चली. मगर आखिर में मुंबई टीम ने 17.50 करोड़ रुपये बोली लगाकर ग्रीन को खरीद लिया. इस तरह ग्रीन आईपीएल इतिहास में सबसे महंगे बिकने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं.

केएल राहुल को भी पछाड़ा

Advertisement

इस ऐतिहासिक बोली के साथ ही कुरेन अब आईपीएल में सबसे ज्यादा फीस लेने वाले खिलाड़ी भी बन गए हैं. उनके बाद दूसरे नंबर पर कैमरून ग्रीन काबिज हो गए हैं. इस मामले में इन दोनों ने ही केएल राहुल को पछाड़ दिया है. बता दें कि लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान राहुल को 17 करोड़ रुपये मिलते हैं.

टी20 वर्ल्ड कप में हीरो रहे थे सैम कुरेन

तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर सैम कुरेन इसी साल ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में हुए टी20 वर्ल्ड कप में हीरो साबित हुए थे. कुरेन ने अपने दम पर इंग्लैंड टीम को चैम्पियन बनाया था. उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में 13 विकेट हासिल किए थे. फाइनल मैच में भी उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ तीन अहम विकेट निकाले थे. सैम कुरेन को फाइनल मुकाबले में प्लेयर ऑफ द मैच के साथ-साथ प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब भी मिला था.

जो रूट को किसी ने नहीं खरीदा, देखें अनसोल्ड प्लेयर्स की लिस्ट

चेन्नई ने किया था सैम कुरेन को रिलीज, अब पड़े भारी

सैम कुरेन ने अब तक आईपीएल में 32 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 337 रन बनाए और 32 विकेट अपने नाम किए हैं. कुरेन पिछले सीजन तक महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए खेलते नजर आए थे. सीएसके ने उन्हें रिलीज कर दिया था. मगर इस बार फिर चेन्नई टीम ने उन्हें खरीदने के लिए पूरी ताकत लगाई, लेकिन वह 15.25 करोड़ रुपये से ज्यादा बोली नहीं लगा सके.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement