scorecardresearch
 

लखनऊ: जब क्रिकेट के मैदान में भिड़े सपा-बीजेपी के विधायक, खूब लगे चौके-छक्के, ये रहा नतीजा

राजनीति के मैदान पर आमने-सामने रहने वाले समाजवादी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के विधायक क्रिकेट की पिच पर भी भिड़े. लखनऊ में विधायकों के बीच फ्रेंडली मैच खेला गया, जिसमें समाजवादी पार्टी की जीत हुई.

Advertisement
X
समाजवादी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के विधायकों में हुआ मैच
समाजवादी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के विधायकों में हुआ मैच
स्टोरी हाइलाइट्स
  • लखनऊ में विधायकों के बीच हुआ फ्रेंडली क्रिकेट मैच
  • समाजवादी पार्टी ने बीजेपी को सात विकेट से हराया

आपने नेताओं को एक-दूसरे पर हमला बोलते या बहस करते देखा होगा, लेकिन राजनीति के खेल में आमने-सामने आने वाले विधायक इस बार क्रिकेट के मैदान में भिड़े हैं. लखनऊ के मशहूर केडी सिंह बाबू स्टेडियम में समाजवादी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के विधायकों के बीच एक फ्रेंडली क्रिकेट मैच खेला गया. 20-20 ओवर के मैच में समाजवादी पार्टी ने भारतीय जनता पार्टी को 7 विकेट से हराया. 

Advertisement

ये रहा मैच का स्कोरकार्ड

लखनऊ के केडी सिंह 'बाबू' स्टेडियम में मंगलवार सुबह ये मैच विधायकों के बीच खेला गया. 20-20 ओवर के इस मैच में भारतीय जनता पार्टी की टीम ने पहले बल्लेबाजी की और 89 रन बनाए. 90 रनों का पीछा करने उतरी समाजवादी पार्टी की टीम ने सिर्फ 14वें ओवर में ही मैच जीत लिया. समाजवादी पार्टी के विधायक राम सिंह पटेल यहां प्लेयर ऑफ द मैच बने. 

 

सपा विधायकों ने मैच जीतने के बाद पार्टी प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से भी मुलाकात की और ट्रॉफी सौंपी. समाजवादी पार्टी की टीम की कमान विधायक राम सिंह के हाथ में थी, जबकि मोहम्मद फहीम इरफान उपकप्तानी कर रहे थे. 

अगर बीजेपी की टीम की बात करें तो इसमें राज्यमंत्री सोमेंद्र तोमर (कप्तान),  दानिश आजाद अंसारी,  बृजभूषण राजपूत, रमेश मिश्रा, पीएन पाठक, प्रकाश द्विवेदी, अजय सिंह और अभिजीत सांगा समेत अन्य विधायक शामिल रहे.
 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement