scorecardresearch
 

भड़का क्रिकेटर- ICC को दिखता नहीं कि मेरे जैसे लोगों के साथ क्या होता है?

वेस्टइंडीज के विश्व कप विजेता पूर्व कप्तान डैरेन सैमी ने मंगलवार को कहा कि नस्लवाद सिर्फ अमेरिका में ही नहीं, बल्कि दुनियाभर में अश्वेतों को झेलना पड़ता है.

Advertisement
X
Darren Sammy (File photo)
Darren Sammy (File photo)

Advertisement

वेस्टइंडीज के विश्व कप विजेता पूर्व कप्तान डैरेन सैमी ने मंगलवार को आईसीसी से आग्रह किया कि क्रिकेट जगत या तो नस्लवाद के खिलाफ आवाज उठाए या इस समस्या का हिस्सा कहलाने के लिए तैयार रहे.

उन्होंने यह बयान अफ्रीकी मूल के अमेरिकी जॉर्ज फ्लॉयड की अमेरिका में मौत के बाद दिया है. एक श्वेत पुलिस अधिकारी ने उसकी गर्दन अपने घुटने से दबा दी थी जिससे उसकी मौत हो गई, इसके बाद से अमेरिका में हिंसक प्रदर्शन जारी है.

ये भी पढ़ें- क्रिस गेल का खुलासा- मैं भी क्रिकेट में 'ब्लैक' कमेंट का शिकार हुआ

सैमी ने सोशल मीडिया पर सिलसिलेवार पोस्ट में अश्वेतों की समस्याओं के बारे में लिखा. उन्होंने ट्वीट किया, ‘ताजा वीडियो देखने के बाद इस समय अगर क्रिकेट जगत अश्वेतों पर हो रही नाइंसाफी के खिलाफ खड़ा नहीं होगा तो उसे भी इस समस्या का हिस्सा माना जाएगा.’

Advertisement

सैमी ने कहा कि नस्लवाद सिर्फ अमेरिका में ही नहीं, बल्कि दुनियाभर में अश्वेतों को झेलना पड़ता है. उन्होंने सवाल दागा,‘आईसीसी और बाकी सभी बोर्ड को क्या दिखता नहीं है कि मेरे जैसे लोगों के साथ क्या होता है. मेरे जैसे लोगों के साथ हो रही सामाजिक नाइंसाफी क्या नजर नहीं आती.’

उन्होंने कहा,‘यह सिर्फ अमेरिका में नहीं है. यह रोज होता है. अब चुप रहने का समय नहीं है. मैं आपकी आवाज सुनना चाहता हूं.’

सैमी ने कहा,‘लंबे समय से अश्वेत लोग सहन करते आए हैं. मैं सेंट लूसिया में हूं और मुझे जॉर्ज फ्लॉयड की मौत का दुख है. क्या आप भी बदलाव लाने के लिए अपना समर्थन देंगे. हैशटैग ब्लैक लाइव्स मैटर.’

Advertisement
Advertisement