रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के स्पिनर सैमुअल बद्री ने शुक्रवार को बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में मुंबई इंडियंस के खिलाफ हैट्रिक लेकर आईपीएल इतिहास में हैट्रिक लेने वाले गेंदबाजों की सूची में अपना नाम दर्ज कर लिया है. उन्होंने आईपीएल-10 की यह पहली हैट्रिक ली.
आईपीएल इतिहास की 15वीं हैट्रिक
सैमुअल बद्री आईपीएल में हैट्रिक लेने वाले 13वें गेंदबाज बने. आईपीएल में गेंदबाज अब तक कुल 15 हैट्रिक ले चुके है. जिनमें सबसे ज्यादा हैट्रिक लेने का रिकॉर्ड लेग स्पिनर अमित मिश्रा के नाम है. मिश्रा के नाम आईपीएल में 3 हैट्रिक लेने का रिकॉर्ड है.
ऐसे मिली हैट्रिक
सैमुअल बद्री ने मुंबई इंडियंस की पारी के दूसरे ओवर में लगातार तीन बॉल पर 3 विकेट लेकर आईपीएल 10 की पहली हैट्रिक लगाई. साथ ही मुंबई इंडियंस के टॉप ऑर्डर की कमर तोड़ दी. इस दौरान उन्होंने पार्थिव पटेल, मिशेल मैक्लेघन और रोहित शर्मा को आउट किया.
2.2 ओवर में बद्री ने पार्थिव पटेल (3) को क्रिस गेल के हाथों कैच करा मुंबई का दूसरा विकेट गिराया.
अगली ही बॉल पर नए बैट्समैन के रूप में आए मिशेल मैक्लिंघन (0) को उन्होंने मनदीप के हाथों कैच करा दिया.
उनका हैट्रिक विकेट मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा (0) का रहा. जिन्हें बद्री ने इस ओवर की चौथी बॉल पर बोल्ड कर दिया. इस वक्त मुंबई का स्कोर तीन ओवर बाद 7/4 रन था.
आईपीएल में हैट-ट्रिक
1. लक्ष्मीपति बालाजी (चेन्नई सुपर किंग्स) बनाम किंग्स इलेवन पंजाब 2008
2. अमित मिश्रा (दिल्ली डेयरडेविल्स) बनाम डेक्कन चार्जर्स 2008
3. मखाया नतिनी (सीएसके) बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स 2008
4. युवराज सिंह (पंजाब) बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 2009
5. रोहित शर्मा (डेकन हैदराबाद) बनाम मुंबई इंडियंस 2009
6. युवराज सिंह (पंजाब) बनाम डेकन हैदराबाद 2009
7. प्रवीण कुमार (आरसीबी) बनाम राजस्थान रॉयल्स 2010
8. अमित मिश्रा (डेकन हैदराबाद) बनाम पंजाब 2011
9. अजित चंदीला (राजस्थान) बनाम पुणे वारियर्स 2012
10. सुनील नारायण (केकेआर) बनाम पंजाब 2013
11. अमित मिश्रा (सनराइजर्स हैदराबाद) बनाम पुणे वारियर्स 2013
12. प्रवीण तांबे (राजस्थान) बनाम केकेआर 2014
13. शेन वाटसन (राजस्थान) बनाम सनराइजर्स हैदराबाद 2014
14. अक्षर पटेल (पंजाब) बनाम गुजरात लायंस 2016
15. सैमुअल बद्री (आरसीबी) बनाम मुंबई इंडियंस 2017
टी20 में हिट हैं बद्री
कैरेबियन क्रिकेट के बारे में कम जानकारी रखने वाले लोगों को बद्री का नाम हैट्रिक धारकों की सूची में देखकर हैरानी हो सकती है, लेकिन सच्चा ई यही है कि वे टी20 के बेहद शानदार गेंदबाजों में से हैं. त्रिनिदाद के लंबे कद के इस खिलाड़ी ने इंटरनेशनल टी20 मैचों का रिकॉर्ड ही खासा प्रभावशाली है.
अब तक 36 इंटरनेशनल टी20 मैचों में इस लेग ब्रेक बॉलर ने 16 .36 के प्रभावशाली औसत से 47 विकेट लिए हैं. इस दौरान 15 रन देकर चार विकेट उनका सर्वश्रेष्ठम प्रदर्शन रहा है और उनका इकोनॉमी रेट 5.65 का रहा है. गौरतलब है कि टी20 क्रिकेट में छह से कम का इकोनॉमी रेट किसी भी गेंदबाज के 'कंजूस' होने की पहचान होता है. टी20 वर्ल्ड कप में भी बद्री वेस्ट इंडीज टीम के 'प्रमुख हथियार' रहे हैं.
टी20 के हिसाब से देखें तो बद्री ने 158 मैचों में 20.47 के औसत से 156 विकेट लिए हैं. इस दौरान उनका इकोनॉमी रेट 5.68 का है और सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 22 रन देकर पांच विकेट रहा है. खास बात यह है कि बद्री टी20 क्रिकेट फॉर्मेट के कंजूस गेंदबाज ही नहीं है. अहम मौकों पर ये टीम के लिए सफलताएं हासिल करते हैं. बद्री की गेंदबाजी शैली खालिस लेग ब्रेक बॉलर्स से कुछ अलग है. वे गेंद को बहुत ज्यालदा टर्न नहीं कराते लेकिन अपने कद के कारण काफी उछाल देने में सफल होते हैं. सटीकता के मामले में उनकी तुलना टीम इंडिया के पूर्व कप्तान लेग स्पिनर अनिल कुंबले से की जा सकती है.