श्रीलंका के पूर्व क्रिकेट कप्तान सनथ जयसूर्या ने सोमवार को कहा है कि वह 17 अगस्त को होने वाला संसदीय चुनाव नहीं लड़ेंगे. जयसूर्या ने बताया, ‘मैं यह चुनाव नहीं लड़ूंगा.’
क्रिकेटर से राजनेता बने 46 वर्षीय जयसूर्या ने यूनाइटेड पीपुल्स फ्रीडम एलायंस (यूपीएफए) की तरफ से मातरा जिला के संसदीय चुनाव को 2010 में जीत लिया था. उन्होंने महिन्दा राजपक्षे के नेतृत्व वाली पिछली यूपीएफए सरकार में डाक सेवाओं के उप मंत्री के रूप में काम किया था. उन्हें हाल ही में राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरिसेना ने नेशनल यूनिटी की नई सरकार में उप मंत्री नियुक्त किया है.
राजपक्षे ने जयसूर्या को राजनीति में लाया था लेकिन जब समर्थकों ने राजपक्षे को वापस लाने को लेकर अभियान चलाया तो पूर्व कप्तान ने राजपक्षे का साथ देने से इंकार कर दिया. सिरिसेना पिछले सप्ताह राजपक्षे को वापस लाने पर सहमत हो गए.
इनपुटः भाषा