श्रीलंकाई बल्लेबाज कुमार संगकारा टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेजी 12000 रन बनाने वाले क्रिकेटर बन गए हैं. उन्होंने यह कारनामा सिर्फ 224 पारियों में पूरा किया. इस तरह से उन्होंने सचिन तेंदुलकर और रिकी पोंटिंग को भी पीछे छोड़ दिया. सचिन और पोंटिंग ने इतने ही रन बनाने के लिए 247 पारियां खेली थीं.
द्रविड़ का रिकॉर्ड तोड़ने के बेहद करीब कोहली
न्यूजीलैंड के खिलाफ वेलिंगटन टेस्ट में पहली पारी के दौरान संगकारा ने जैसे ही 33 रन पूरा किया. उन्होंने यह अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया.
जहां तक टेस्ट में सर्वाधिक रन बनाने के सवाल है तो वह अभी तेंदुलकर, पोंटिंग, जैकस कालिस और राहुल द्रविड़ से पीछे हैं. रनों के लिहाज से पिछला कैलेंडर ईयर संगकारा के लिए बेहतरीन रहा. उन्होंने 12 पारियों में 1493 रन बनाए थे.