scorecardresearch
 

पोंटिंग और तेंदुलकर से आगे निकले कुमार संगकारा

श्रीलंकाई बल्लेबाज कुमार संगकारा टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेजी 12000 रन बनाने वाले क्रिकेटर बन गए हैं. उन्होंने यह कारनामा सिर्फ 224 पारियों में पूरा किया. इस तरह से उन्होंने सचिन तेंदुलकर और रिकी पोंटिंग को भी पीछे छोड़ दिया. सचिन और पोंटिंग ने इतने ही रन बनाने के लिए 247 पारियां खेली थीं.

Advertisement
X
कुमार संगकारा (फाइल फोटो)
कुमार संगकारा (फाइल फोटो)

श्रीलंकाई बल्लेबाज कुमार संगकारा टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेजी 12000 रन बनाने वाले क्रिकेटर बन गए हैं. उन्होंने यह कारनामा सिर्फ 224 पारियों में पूरा किया. इस तरह से उन्होंने सचिन तेंदुलकर और रिकी पोंटिंग को भी पीछे छोड़ दिया. सचिन और पोंटिंग ने इतने ही रन बनाने के लिए 247 पारियां खेली थीं.

Advertisement

द्रविड़ का रिकॉर्ड तोड़ने के बेहद करीब कोहली

न्यूजीलैंड के खिलाफ वेलिंगटन टेस्ट में पहली पारी के दौरान संगकारा ने जैसे ही 33 रन पूरा किया. उन्होंने यह अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया.

जहां तक टेस्ट में सर्वाधिक रन बनाने के सवाल है तो वह अभी तेंदुलकर, पोंटिंग, जैकस कालिस और राहुल द्रविड़ से पीछे हैं. रनों के लिहाज से पिछला कैलेंडर ईयर संगकारा के लिए बेहतरीन रहा. उन्होंने 12 पारियों में 1493 रन बनाए थे.

Advertisement
Advertisement