scorecardresearch
 

Sania Mirza-Shoaib Malik: 'ये हमारा निजी मामला...', सानिया मिर्जा से तलाक की खबरों पर शोएब मलिक ने तोड़ी चुप्पी

शोएब मलिक ने सानिया मिर्जा से तलाक को लेकर चुप्पी तोड़ी है. शोएब मलिक ने एक न्यूज पोर्टल से कहा कि यह उनका निजी मामला है. सानिया मिर्जा और शोएब मलिक ने पांच महीने तक डेटिंग करने के बाद साल 2010 में शादी की थी. साल 2018 में दोनों ने बेटे इजहान मिर्जा मलिक का स्वागत किया.

Advertisement
X
सानिया मिर्जा और शोएब मलिक
सानिया मिर्जा और शोएब मलिक

भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा और पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक के तलाक को लेकर कुछ समय से काफी खबरें चल रही है. आलम यह है कि सानिया-शोएब के तलाक की खबरें उनके रियलिटी टॉक शो 'द मिर्जा मलिक शो' भी ज्यादा सुर्खियां बटोर रही हैं. फिलहाल दोनों की तरफ से तलाक को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है. हालांकि शोएब मलिक ने जरूर तलाक को लेकर चुप्पी तोड़ी है.

Advertisement

शोएब मलिक ने बताया निजी मामला

शोएब मलिक ने एक न्यूज पोर्टल से कहा कि यह उनका निजी मामला है और इसे उन दोनों पर ही छोड़ देना चाहिए. शोएब ने इस बयान के जरिए बताने की कोशिश की है कि पूरे मामले में मीडिया का दखल देना उन्हें अच्छा नहीं लग रहा है. शोएब ने यह भी कहा कि सानिया और वह अलग होने के बारे में किसी भी सवाल का जवाब नहीं देंगे. रिपोर्ट्स के मुताबिक शोएब मलिक और सानिया मिर्जा' विभिन्न शो के लिए अनुबंध और कानूनी दांव-पेच की वजह से तलाक को लेकर आधिकारिक बयान नहीं दे रहे हैं.

शोएब ने सानिया को दिया था धोखा..?

पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट की मानें तो शोएब मलिक ने सानिया मिर्जा को धोखा दिया है, जिसके चलते तलाक की नौबत आई है. दरअसल शोएब मलिक ने पिछले साल आयशा उमर के साथ बोल्ड फोटोशूट करवाया था. उस फोटोशूट बाद से ही आयशा के साथ शोएब का नाम जोड़ा जा रहा है. शोएब मलिक ने फोटोशूट को लेकर कहा था, 'क्रिकेटर होने के चलते उन्हें मॉडलिंग की समझ नहीं थी, लेकिन इस फील्ड में आयशा ने बहुत मदद की थी.

Advertisement

सानिया मिर्जा के पिछले महीने किए गए कुछ इंस्टाग्राम पोस्ट से तलाक की खबरों को काफी बल मिला था. पिछले महीने सानिया मिर्जा ने अपने बेटे इजहान के संग एक क्यूट तस्वीर शेयर करते हुए लिखा था, 'वो पल जो मुझे सबसे मुश्किल दिनों में ले जाते हैं.' सानिया ने एक स्टोरी भी शेयर करते हुए लिखा था कि टूटे हुए दिल कहां जाएं, वह अल्लाह के पास जाएं.'

साल 2010 में हुई थी दोनों की शादी

सानिया मिर्जा और शोएब मलिक ने पांच महीने तक डेटिंग करने के बाद साल 2010 में शादी की थी. इस कपल ने 30 अक्टूबर, 2018 को बेटे इजहान मिर्जा मलिक का स्वागत किया. शोएब मलिक के साथ शादी से पहले सानिया मिर्जा की सगाई सोहराब मिर्जा से हुई थी जो उनकी बचपन के दोस्त थे. लेकिन किसी कारण से सोहराब-सानिया की सगाई टूट गई.


 

Advertisement
Advertisement