scorecardresearch
 

Sania Mirza Shoaib Malik Divorce: क्या सानिया मिर्जा और शोएब मलिक का तलाक लेना पक्का? पाकिस्तानी क्रिकेटर ने दिए संकेत

भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा और पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक ने 2010 में शादी की थी. इस कपल ने 30 अक्टूबर, 2018 को बेटे इजहान मिर्जा मलिक का स्वागत किया. हाल ही में दोनों के बीच तलाक की खबरें आई थी, जिसकी पुष्टि नहीं हुई थी. मगर एक बार फिर दोनों के अलग होने की खबरें आने लगी हैं...

Advertisement
X
भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा और उनके पति पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक. (File Photo)
भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा और उनके पति पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक. (File Photo)

Sania Mirza Shoaib Malik Divorce: भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा और उनके पति पाकिस्तानी स्टार क्रिकेटर शोएब मलिक के बीच एक बार फिर तलाक की खबरें आने लगी हैं. शोएब ने खुद अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल में एक ऐसा बड़ा बदलाव किया है, जिससे साफ संकेत मिलता है कि उनके और सानिया के बीच कुछ भी ठीक नहीं है.

Advertisement

दरअसल, शोएब मलिक ने अपने इंस्टाग्राम बायो में पहले लिखा था, 'एक सुपरवुमैन सानिया मिर्जा का पति' लिखा था. मगर अब उन्होंने अपने बायो से यह हटा लिया है. इस पूरे बदलाव के बाद पाकिस्तानी मीडिया में भी यह खबरें आने लगी हैं, कि दोनों के बीच कुछ भी ठीक नहीं है.

कुछ महीनों पहले भी आई थीं तलाक की खबरें

बता दें कि कुछ महीनों पहले भी सानिया और शोएब के बीच तलाक की खबरें लगातार आ रही थीं. पाकिस्तानी मीडिया में लगातार यहां तक दावा किया जा रहा था कि सानिया और शोएब के बीच आधिकारिक तौर पर तलाक हो चुका है. मगर इस मामले में सानिया और शोएब की तरफ से कोई स्पष्ट बयान सामने नहीं आया था.

Shoaib malik instagram before sania divorce rumors
शोएब मलिक का पहले वाला इंस्टाग्राम बायो.

तब मीडिया में कहा जा रहा था कि शोएब ने सानिया को धोखा दिया है. उनका पाकिस्तानी एक्ट्रेस आयशा उमर से अफेयर चल रहा है. साथ ही शोएब और आयशा की कुछ तस्वीरें भी वायरल हो रही हैं. इस पर आयशा ने खुद कहा था कि यह सिर्फ एक विज्ञापन के लिए शूट की गई तस्वीरें हैं. अफेयर वाली बातों में कोई सच्चाई नहीं है.

Advertisement

इसके बाद सानिया और शोएब का एक नया टॉक शो 'द मिर्जा मलिक शो' जरूर आया. जिसने इन सभी अटकलों पर विराम लगा दिया था. सानिया और शोएब के इस प्रोग्राम के कई एपिसोड भी आ चुके हैं. यह प्रोग्राम एक पाकिस्तानी चैनल पर ही ब्रॉडकास्ट हो रहा है.

Shoaib malik instagram after sania divorce rumors
शोएब मलिक का बाद वाला इंस्टाग्राम बायो.

5 महीने तक डेटिंग के बाद हुई थी दोनों की शादी

सानिया और शोएब ने 5 महीने तक डेटिंग के बाद 2010 में शादी की थी. इस कपल ने 30 अक्टूबर, 2018 को बेटे इजहान मिर्जा मलिक का स्वागत किया. शोएब मलिक के साथ शादी से पहले सानिया मिर्जा की सगाई सोहराब मिर्जा से हुई थी, जो उनकी बचपन के दोस्त थे. लेकिन किसी कारण से सोहराब-सानिया की सगाई टूट गई.

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Sania Mirza (@mirzasaniar)

 

शोएब ने सानिया के लिए शेयर की थी इमोशनल पोस्ट

सानिया मिर्जा ने इसी साल ऑस्ट्रेलियाई ओपन 2023 के मिक्स्ड डबल्स में भाग लिया था. इस ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट के फाइनल में सानिया को हार का सामना करना पड़ा था. सानिया और उनकी जोड़ीदार रोहन बोपन्ना को खिताबी मुकाबले में ब्राजील की लुइसा स्टेफनी और राफेल माटोस की जोड़ी के हाथों 6-7, 2-6 से हार का सामना करना पड़ा. इस हार के साथ ही सानिया मिर्जा का ग्रैंड स्लैम करियर समाप्त हो गया.

Advertisement

फाइनल मुकाबले में सानिया की हार के बाद उनके पति शोएब ने एक इमोशनल पोस्ट किया था. उन्होंने ट्विटर पर लिखा था, 'तुम खेलों में महिलाओं के लिए एक उम्मीद हैं. तुमने अपने करियर में जो कुछ भी हासिल किया है, उसके लिए तुम पर बहुत गर्व है. तुम कई लोगों के लिए प्रेरणा हो, मजबूत बनी रहो. शानदार करियर के लिए बहुत-बहुत बधाई.'

 

Advertisement
Advertisement