चर्चित पत्रिका फोर्ब्स की एशिया सूची में 56 भारतीयों को शामिल किया गया है. इनमें भारतीय खेलों के चर्चित चेहरे सानिया मिर्जा और विराट कोहली शीर्ष स्थानों पर रहे हैं.
इस सूची में बैडमिंडन खिलाड़ी सायना नेहवाल को एशिया के 30 साल से कम आयु वाले होनहार युवा नेताओं और उद्यमियों की सूची में शामिल किया है. 50 लोगों की इस सूची में सायना पहले नंबर पर रही हैं.
फोर्ब्स की‘30 अंडर 30 एशिया’सूची में भारत, इंडोनेशिया, चीन, हांगकांग, सिंगापुर, जापान, पाकिस्तान, वियतनाम और ऑस्ट्रेलिया जैसे देशों के उन 300 युवा उद्यमियों एवं नेतृत्वकर्ताओं को शामिल किया गया है जो महत्वपूर्ण तरीके से अपने क्षेत्रों में योगदान दे रहे हैं. इस सूची में 56 भारतीयों को शामिल किया गया है. इनमें कोहली, सानिया, सायना और अभिनेत्री श्रद्धा कपूर शीर्ष पर हैं.
कोहली हैं बल्लेबाजी के शहजादे
बीते साल एक करोड़ 13 लाख डॉलर की सर्वाधिक कमाई करने वाले भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली को पत्रिका ने सलामी बल्लेबाजी का शहजादा बताया है. जिन्होंने अपने नेतृत्व में भारत को जनवरी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 श्रृंखला में एकतरफा जीत दिलाई थी.
सानिया सफल टेनिस खिलाड़ी
फोर्ब्स ने कहा है कि सानिया मिर्जा ने जब 2003 में 16 वर्ष की आयु में पेशेवर रूप से टेनिस खेलना शुरू किया था, वह तभी से सबसे सफल महिला भारतीय टेनिस खिलाड़ी रही हैं, और देश में सबसे सर्वाधिक कमाई करने वाले खिलाड़ियों में शामिल रही हैं.