scorecardresearch
 

दुबई में संजय दत्त और मान्यता दत्त ने खरीदी क्रिकेट टीम

मुबई बम धमाकों (1994) के चलते जेल की सजा काट रहे बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त और उनकी पत्नी मान्यता दत्त ने यूनाइटेड अरब अमीरात (यूएई) बेस्ड टूर्नामेंट 'मास्टर्स चैम्पियंस लीग' (MCL) में एक क्रिकेट टीम खरीदी है.

Advertisement
X
संजय दत्त और मान्यता दत्त
संजय दत्त और मान्यता दत्त

मुबई बम धमाकों (1994) के चलते जेल की सजा काट रहे बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त और उनकी पत्नी मान्यता दत्त ने यूनाइटेड अरब अमीरात (यूएई) बेस्ड टूर्नामेंट 'मास्टर्स चैम्पियंस लीग' (MCL) में एक क्रिकेट टीम खरीदी है.

Advertisement

यह क्रिकेट टूर्नामेंट अगले साल यानी 2016 में आयोजित होगा और अगले साल ही संजय दत्त की जेल की सजा पूरी हो जाएगी. सूत्रों की मानें तो संजय दत्त ने यह क्रिकेट टीम करीब 10 लाख डॉलर में खरीदी है. बताया जा रहा है कि संजय दत्त के जेल में होने के कारण इस डील को उनकी पत्नी मान्यता ने अंजाम दिया है.

खबरों के मुताबिक, इस टूर्नामेंट में शानदार क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग, जैक कैलिस, ब्रायन लारा जैसे कई बड़े खिलाड़ी शामिल होंगे. एक अंग्रेजी अखबार से हुई बातचीत में मान्यता दत्त ने कहा, 'हमारे परिवार को स्पोर्ट्स बेहद पसंद है खासकर संजय दत्त को,  वह चपन से खेलों के दीवाने हैं. बाकी भारतीयों की तरह हम भी क्रिकेट के दीवाने हैं और वीरेंद्र सहवाग, जैक कैलिस, ब्रायन लारा जैसे दिग्गज क्रिकेटरों की टीम को खरीदकर हम बेहद उत्साहित हैं. मुझे पूरा विश्वास हैं MCL जैसे अलग तरह के कॉन्सेप्ट में इनवेस्ट करना फायदे का सौदा साबित होगा.'

Advertisement

सूत्रों के मुताबिक इन टीमों के नाम सन साइन के मुताबिक रखे जाएंगे. अगर ऐसा होता है तो संजय दत्त की टीम का नाम 'लियो' हो सकता है. जब तक संजय दत्त जेल से बाहर नहीं आ जाते तब तक उनकी टीम का कार्यभार टैलेंट मैनेजमेंट कंपनी CAA KWAN संभालेगी.

Advertisement
Advertisement