Ravichandran Ashwin, Ind Vs Sa: भारत का साउथ अफ्रीका दौरा खत्म हो गया है. टेस्ट और वनडे सीरीज़ में टीम इंडिया को हार मिली है, वनडे की मिली हार ताजा है और ज्यादा चुभने वाली भी. अब इस हार का पोस्टमॉर्टम होने लगा है, पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने इस बीच रविचंद्रन अश्विन के वनडे टीम में आने पर ही सवाल खड़े कर दिए हैं.
संजय मांजरेकर ने कहा कि रविचंद्रन अश्विन अचानक ही भारत के वनडे टीम के प्लान में आ गए, टीम इंडिया को इसकी कीमत चुकानी पड़ी है. अश्विन ने दो मैच खेले और ज्यादा कुछ नहीं किया. युजवेंद्र चहल पर भी निगाह रखने की जरूरत है.
पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने कहा कि मुझे लगता है कि प्रसिद्ध कृष्णा को सपोर्ट किया जा सकता है और वनडे टीम में मोहम्मद शमी की वापसी ज़रूर होनी चाहिए.
आपको बता दें कि रविचंद्रन अश्विन ने पिछले कुछ वक्त में व्हाइट बॉल क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन किया था, ऐसे में उनकी टी-20 वर्ल्डकप टीम में वापसी की गई थी. लेकिन साउथ अफ्रीका के लिए जब वनडे टीम का ऐलान हुआ, तब उनकी वापसी पर हर किसी को हैरानी भी हुई.
अश्विन के लिए यादगार नहीं रहा अफ्रीका दौरा
रविचंद्रन अश्विन ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज़ में दो मैच खेले, इनमें उन्हें सिर्फ एक ही विकेट मिला. पहले मैच में अश्विन ने 53 रन देकर एक विकेट लिया, दूसरे मैच में उन्हें एक भी विकेट नहीं मिला लेकिन 68 रन जरूर लुटाए.
सिर्फ वनडे सीरीज ही नहीं बल्कि रविचंद्रन अश्विन के लिए टेस्ट सीरीज़ भी बेहतर नहीं गई थी. अश्विन ने तीनों टेस्ट खेले और सिर्फ तीन ही विकेट लिए. पहले टेस्ट में दो, दूसरे टेस्ट में एक विकेट और आखिरी टेस्ट में उन्हें कोई विकेट नहीं मिला था.