scorecardresearch
 

Ravindra Jadeja: ‘जडेजा को टी-20 वर्ल्डकप में जगह मिलना मुश्किल..’, पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर का दावा

रवींद्र जडेजा को टी-20 वर्ल्डकप में जगह मिलेगी या नहीं, इसपर बहस छिड़ गई है. पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर का मानना है कि जडेजा के लिए यह काफी मुश्किल होने वाला है.

Advertisement
X
Ravindra Jadeja (File Pic)
Ravindra Jadeja (File Pic)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • टी-20 वर्ल्डकप में किसे मिलेगी जगह?
  • रवींद्र जडेजा को लेकर संजय मांजरेकर ने उठाए सवाल

टी-20 वर्ल्डकप के लिए टीम इंडिया (Team India) क्या होगी, इसपर अब मंथन शुरू होने लगा है. कई पूर्व क्रिकेटर और एक्सपर्ट्स अपनी राय रख रहे हैं, इन्हीं में से एक संजय मांजरेकर का मानना है कि रवींद्र जडेजा को टी-20 वर्ल्डकप के लिए टीम इंडिया में जगह मिलना काफी मुश्किल है. 

संजय मांजरेकर (Sanjay Manjrekar) का कहना है कि पिछले कुछ दिनों में दिनेश कार्तिक ने दिखाया है कि वह टीम इंडिया के लिए नंबर 6 या 7 पर बेहतरीन बल्लेबाजी कर सकते हैं. टी-20 इंटरनेशनल में हाल के दिनों में उन्होंने जो इम्पैक्ट क्रिएट किया है, वह शानदार है. 

Advertisement

पूर्व क्रिकेटर बोले कि रवींद्र जडेजा जैसे ऑलराउंडर के लिए टीम में जगह पाना मुश्किल होगा, जबकि अक्षर पटेल जैसे प्लेयर इसमें आगे निकल सकते हैं. संजय बोले कि अब हार्दिक पंड्या वापस आ गए हैं, दिनेश कार्तिक भी हैं और फिर मिडिल ऑर्डर में ऋषभ पंत भी हैं. लेकिन अगर रवींद्र जडेजा की बात करें तो वह इतनी आसानी से इस जगह को नहीं छोड़ेंगे. 

जडेजा के लिए बुरा गया था आईपीएल

आपको बता दें कि रवींद्र जडेजा के लिए पिछले कुछ दिन बेहतर नहीं गए हैं. आईपीएल में बतौर सीएसके कप्तान उनका प्रदर्शन औसत था, बल्लेबाज-बॉलर के रूप में भी वह चमक नहीं पाए थे. इसके बाद रवींद्र जडेजा टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे, अब उन्हें इंग्लैंड दौरे से काफी उम्मीदें हैं. 

गौरतलब है कि इस बार टी-20 वर्ल्डकप अक्टूबर-नवंबर में ऑस्ट्रेलिया में होना है, उससे पहले टीम इंडिया को कई टी-20 मैच और सीरीज़ खेलनी है. वर्ल्डकप के लिए टीम इंडिया कैसी दिखेगी, उसकी झलक इंग्लैंड दौरे से दिखनी शुरू हो सकती है. 

Advertisement


मिडिल ऑर्डर और फिनिशर के रोल पर इस बार तगड़ी लड़ाई है. दिनेश कार्तिक की एंट्री ने ऋषभ पंत की चिंता बढ़ाई है, तो हार्दिक पंड्या के लौटने से रवींद्र जडेजा के प्लेइंग-11 में खेलने पर सवाल खड़े हुए हैं. 


 

 

Advertisement
Advertisement