दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में हार के बाद विराट कोहली ने सभी को चौंकाते हुए टीम इंडिया की कप्तानी से इस्तीफा दे दिया था. विराट के इस फैसले से पहले से ही उठे कप्तान-बोर्ड के बीच विवाद को और हवा मिल गई. लगातार पूर्व भारतीय खिलाड़ी इस मुद्दे पर अपनी राय सामने रख रहे हैं. विराट के इस्तीफे के बाद रवि शास्त्री के एक बयान से पूर्व भारतीय बल्लेबाज संजय मांजरेकर खासे खफा दिख रहे हैं.
संजय मांजरेकर हुए रवि शास्त्री से खफा
टी-20 विश्व कप तक भारतीय टीम के कोच का पद संभालने वाले रवि शास्त्री ने कुछ दिनों पहले बयान दिया था कि वह समझते हैं कि कुछ लोगों को विराट की सफलता नहीं पचती है. कुछ लोगों को यह हजम नहीं होता है विराट कोहली कैसे टीम इंडिया के सफल कप्तान बन गए. शास्त्री के इस बयान पर संजय मांजरेकर के अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि रवि शास्त्री की बातों से साफ जाहिर है कि वह अपना कोई एजेंडा चला रहे हैं.
पूर्व भारतीय बल्लेबाज संजय मांजरेकर ने कहा, 'मैं रवि शास्त्री का बहुत बड़ा प्रशंसक था, मैंने उनकी कप्तानी में खेला भी है और वह युवा खिलाड़ियों को प्रोत्साहित भी करते थे. लेकिन अभी के रवि शास्त्री में काफी बदलाव है. जो वो अब पब्लिक में बोलते हैं वह सबको समझ आ रहा है और मैं उस पर कभी रिएक्ट नहीं करता. मैं उनका निरादर नहीं कर रहा हूं लेकिन वह बहुत बुद्धिमानी वाली बातें नहीं करते हैं. एक सटीक क्रिकेट टिप्पणी में कहूं तो उनकी बातों से एजेंडा साफ झलकता है.'
इसके अलावा रवि शास्त्री ने विराट के ICC ट्रॉफी में बतौर कप्तान बुरे प्रदर्शन का बचाव करते हुए कहा था कि सौरव गांगुली, राहुल द्रविड़, अनिल कुंबले, रोहित शर्मा जैसे खिलाड़ियों ने भी विश्व कप नहीं जीता है, और एक खिलाड़ी की पहचान सिर्फ विश्व कप जीत से नहीं होनी चाहिए. रवि शास्त्री लगातार पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली के बचाव में नजर आते हैं.