Sanjiv Goenka-Kl Rahul Viral Memes: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) का मैच नंबर 57 सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और लखनऊ सुपर जायंट्स (SRH) की बीच हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में 8 मई को खेला गया. इस मैच में SRH ने LSG को 10 विकेट से मात दी. वहीं इस मैच में LSG के कप्तान केएल राहुल की टीम के मालिक संजीव गोयनका के बीच बातचीत को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं.
सोशल मीडिया पर यूजर्स संजीव गोयनका के लहजे से बेहद खफा दिखे, उन्होंने कहा कि इस तरह केएल राहुल से बाचतीत नहीं करनी चाहिए थी. वहीं इस बातचीत के बाद सोशल मीडिया पर कई फनी मीम्स भी वायरल हुए. इनमें कई मीम्स केएल राहुल के ससुर सुनील शेट्टी और उनकी पत्नी अथिया शेट्टी को लेकर भी थे.
Too harsh management #KLRahul #SRHvLSG@klrahul pic.twitter.com/zMcoqHizpf
— jani mohammad 🧭 (@janimohammad16) May 8, 2024
एक फनी मीम में एक फिल्म के सीन के माध्यम से केएल राहुल और संजीव गोयनका की मैदानी तकरार का रिएक्शन दिखाया गया. इसमें मजाकिया अंदाज में यह दिखाने की कोशिश की गई कि सुनील शेट्टी, अथिया शेट्टी का रिएक्शन कैसा है.
संजीव गोयनका की हुई आलोचना
SRH बनाम LSG मैच के बाद केएल राहुल संजीव गोयनका के सामने असहाय दिखे. वहीं वीडियो देख कमेंटेटर भी यह कहने से नहीं चूके कि इस तरह की बातचीत ड्रेसिंग रूम के अंदर बंद कमरे में होनी चाहिए. गोयनका राहुल के साथ अपनी इस बातचीत में बहुत गुस्से में दिख रहे थे. यह वीडियो सोशल मीडिया के तमाम प्लेटफार्म पर वायरल हो रहा है.
Sanjiv Goenka vs KL Rahul fight is going beyond limits💀 pic.twitter.com/xcBxS6HzMd
— Bruce Wayne (@_Bruce__007) May 9, 2024
वहीं एक अन्य मीम में पंचायत वेबसीरीज के फोटो को शेयर किया गया, इसे सोशल मीडिया पर यूजर्स ने खूब शेयर किया.
Sunil Shetty and Athiya Shetty outside Sanjiv Goenka house pic.twitter.com/i5r0bFHhmH
— Ankit Pathak 🇮🇳 (@ankit_acerbic) May 9, 2024
वहीं एक फनी मीम में दिखाया गया कि कैसे संजीव गोयनका केएल राहुल पर चिल्ला रहे हैं.
Sanjiv Goenka🤡 pic.twitter.com/DXQSYLU6BK
— Naks..! (@oyenakss) May 8, 2024
केएल राहुल अपनी बल्लेबाजी को लेकर हुए ट्रोल
इस मैच में केएल राहुल ने 'कछुआछाप' बल्लेबाजी करते हुए 33 गेंदों पर 29 रन बनाए. वहीं SRH के ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा ने महज 36 गेंदों में 107 रन जड़ दिए और 10 विकेट से धमाकेदार जीत दर्ज की. ट्रेविषेक (ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा) ने मिलकर 58 गेंदों ( करीब10 ओवर) में 166 रन का टारगेट हासिल किया. जो पुरुषों के टी20 क्रिकेट में अब तक का सबसे बड़ा दस ओवर का स्कोर है. केएल राहुल अपनी बल्लेबाजी की वजह से बुरी तरह से ट्रोल हुए.
KL Rahul not even playing Run a ball, he is justifying BCCI for dropping him from world cup squad
— Kuldeep (@kd_Kuldeep7850) May 8, 2024
Thank you Ajit Agarkar for saving us from this terror 🙏 #SRHvLSG #KLRahul #MetGala #PMModi #PerfectMatchExtra pic.twitter.com/xt4AIFaCDf
एक यूजर ने लिखा कि अजीत अगरकर ने केएल राहुल से बचा लिया है. वह इस बात को जस्टिफाई कर रहे हैं कि उनका टी20 वर्ल्ड कप में सेलेक्शन नहीं हुआ, यह अच्छा ही है. केएल राहुल प्रति बॉल नहीं बना पा रहे हैं.
KL Rahul is playing T20 World Cup like innings in IPL.
— Dr. Devashish Palkar (@psychidiaries) May 8, 2024
Thank you for saving us this pain, Ajit Agarkar.
🙈🙈
SRH बनाम LSG मैच में क्या हुआ?
इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और लखनऊ सुपर जायंट्स (SRH) की भिड़ंत 8 मई को हुई. हैदराबाद में हुए इस मुकाबले में लखनऊ की 10 विकेट से बुरी हार हुई. ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा ने मिलकर 58 गेंदों में 166 रन का रिकॉर्डतोड़ टारगेट हासिल कर लिया, जो पुरुषों के टी20 क्रिकेट में अब तक का सबसे बड़ा दस ओवर का स्कोर है.
केएल राहुल बोले-मेरे पास शब्द नहीं है.
वहीं इस मैच में हेड और अभिषेक ने 58 गेंदों में 166 रन का टारगेट हासिल किया. जो पुरुषों के टी20 क्रिकेट में अब तक का सबसे बड़ा दस ओवर का स्कोर है. लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल को भी यकीन नहीं हुआ कि आखिर उनके साथ हुआ क्या है. केएल राहुल ने दोनों की बल्लेबाजी देख सन्न रह गए, उन्होंने मैच के बाद कहा- मेरे पास शब्द नहीं है.