Sanju Samson Out, DC vs RR IPL 2024 Highlights: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) का एक शानदार मुकाबला 7 मई को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच हुआ. इस मैच को दिल्ली ने भले ही 20 रनों से जीता हो, पर एक समय राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने दिल्ली की जान अपनी बल्लेबाजी से हलक में तो कर दी थी.
हालांकि संजू सैमसन के आउट होने के तरीके पर कई सवाल भी उठे, सवाल यह कि क्या संजू सैमसन वाकई आउट थे. इस दौरान दिल्ली टीम के कोऑनर पार्थ जिंदल पर भी सवाल उठे.
संजू ने 46 गेंदों पर 86 रनों की जबरदस्त पारी खेली. उनकी पारी में 8 चौके और 6 शामिल रहे, इस दौरान संजू का स्ट्राइक रेट 186.95 का रहा. संजू जब खेल रहे थे तो लग रहा था कि वो अपनी टीम को 222 का टारगेट चेज करवा देंगे, लेकिन वह 16वें ओवर में मुकेश कुमार की चौथी गेंद पर बाउंड्री लाइन पर शाई होप के हाथों कैच आउट हो गए.
बस सैमसन के इसी आउट होने के तरीके पर सवाल उठे. दरअसल, संजू सैमसन का मानना था कि शाई होप ने कैच पकड़ने के दौरान बाउंड्री लाइन को टच कर लिया है.
Touch and go 🧐#TATAIPL #DCvRR #IPLonJioCinema pic.twitter.com/a6VfsA7OHG
— JioCinema (@JioCinema) May 7, 2024
पर थर्ड अंपायर ने सैमसन को आउट दे दिया, लेकिन वह आउट होने के बावजूद बीच रास्ते में वापस आए. इसके बाद उन्होंने मैदानी अंपायर से बात की, इस दौरान माहौल काफी तनातनी वाला हो गया.
IPL Points Table देखने के लिए यहां क्लिक करें
संजू जब आउट हुए तब टीम का स्कोर 162/4 हुआ था. ऐसा लग भी रहा था कि अगर वह टिके रहते तो शायद मैच का नतीजा कुछ और होता और राजस्थान रॉयल्स प्लेऑफ में आधिकारिक तौर पर पहुंचने वाली पहली आईपीएल की टीम बन जाती.
IPL Purple Cap की दौड़ में कौन आगे, यहां देखें
दिल्ली कैपिटल्स के को-ऑनर पार्थ जिंदल का भी रिएक्शन वायरल
संजू सैमसन के आउट होने के बाद दिल्ली कैपिटल्स के सह-मालिक पार्थ जिंदल का रिएक्शन भी खूब चर्चा में रहा. दरअसल, जैसे ही सैमसन ने फैसले को लेकर मैदानी अंपायर के सामने आपत्ति जताई, जिंदल ने उन पर "आउट है, आउट है" चिल्लाना शुरू कर दिया. जिंदल के इस रिएक्शन की सोशल मीडिया यूजर्स ने जमकर आलोचना की.
IPL Schedule 2024 देखने के लिए यहां क्लिक करें
दिल्ली कैपिटल्स बनाम राजस्थान रॉयल्स मैच की हाइलाइट्स
मैच में टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए दिल्ली ने 8 विकेट पर 221 रन बनाए. सबसे पहले जेक फ्रेजर-मैकगर्क ने 19 गेंदों पर फिफ्टी जमाई. वो 20 गेंदों पर 50 रन बनाकर आउट हुए. अभिषेक पोरेल ने 36 गेंदों पर 65 रनों की आतिशी पारी खेली.आखिर में ट्रिस्टन स्टब्स ने 20 गेंदों पर आतिशी अंदाज में 41 रनों की पारी खेली. दूसरी ओर राजस्थान टीम के लिए स्पिन स्टार रविचंद्रन अश्विन ने सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके. युजवेंद्र चहल, ट्रेंट बोल्ट और संदीप शर्मा को 1-1 सफलता मिली.
IPL Orange Cap की दौड़ में कौन आगे, यहां देखें
वहीं संजू ने 46 गेंदों पर 86 रनों की दमदार पारी खेली, लेकिन वो टीम को जीत नहीं दिला सके. उन्होंने अपनी पारी में 6 छक्के और 8 चौके जमाए. संजू की पारी पर दिल्ली के गेंदबाजों ने पानी फेर दिया. संजू के अलावा रियान पराग ने 27 और शुभम दुबे ने 25 रन बनाए.दूसरी दिल्ली कैपिटल्स के लिए तेज गेंदबाज खलील अहमद, मुकेश कुमार और स्पिनर कुलदीप यादव ने 2-2 विकेट झटके. जबकि अक्षर पटेल और रसिक सलाम को 1-1 सफलता मिली.