भारत और न्यूजीलैंड के बीच रविवार को खेला गया दूसरा वनडे मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया. इस मैच में सिर्फ 12 ओवर का खेल हो पाया, लेकिन इस मैच में भी विवाद हो गया. टीम इंडिया ने प्लेइंग-11 से संजू सैमसन को बाहर किया था, जिसपर कई तरह के सवाल खड़े हुए थे. सोशल मीडिया पर फैन्स का गुस्सा फूट ही रहा था कि अब यह मामला कतर में जारी फीफा वर्ल्ड कप तक पहुंच गया है.
इंडियन प्रीमियर लीग की टीम राजस्थान रॉयल्स ने रविवार को कुछ फैन्स की तस्वीरें शेयर कीं, जिसमें फैन्स कतर में वर्ल्ड कप देखने गए हुए हैं और वहां संजू के समर्थन में पोस्टर लहराए जा रहे हैं. फैन्स ने पोस्टर पर लिखा कि कतर से आपको ढेर सारा प्यार, हम आपको समर्थन करते हैं संजू सैमसन.
Everybody: Who are you supporting at the FIFA World Cup?
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) November 27, 2022
Us: pic.twitter.com/e66NRg78dh
आपको बता दें कि इसी दौरे पर यह दूसरी बार हुआ है जब संजू सैमसन को प्लेइंग-11 से ड्रॉप कर दिया गया हो. टी-20 सीरीज में भी कप्तान हार्दिक पंड्या ने संजू को ड्रॉप किया था, जिसके बाद उन्होंने बॉलिंग ऑप्शन का तर्क दिया था. इसके बाद अब दूसरे वनडे में भी कप्तान शिखर धवन ने संजू सैमसन को ड्रॉप किया.
शिखर धवन ने भी संजू सैमसन को ड्रॉप करने का मेन तर्क बॉलिंग ऑप्शन ही दिया. रविवार को हुए मैच में संजू सैमसन की जगह दीपक हुड्डा को प्लेइंग-11 में लाया गया था. कप्तान शिखर धवन ने कहा था कि हम छठे बॉलिंग ऑप्शन की तलाश में थे, जिसकी वजह से दीपक हुड्डा की प्लेइंग-11 में एंट्री हुई.
• संजू सैमसन का वनडे रिकॉर्ड: 11 मैच, 10 पारियां, 330 रन, 66 औसत
• वनडे में संजू सैमसन की पारियां: 46, 12, 54, 6*, 43*, 15, 86*, 30*, 2*, 36
दूसरे वनडे में दोनों टीमों की प्लेइंग-11:
भारत की प्लेइंग-11: शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, वाशिंगटन सुंदर, दीपक चाहर, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल
न्यूजीलैंड की प्लेइंग-11: फिन एलेन, डेवॉन कॉन्वे, केन विलियमसन (कप्तान), डिरेल मिचेल, टॉम लैथम (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, मिचेल सैंटनर, माइकल ब्रेसवेल, मैट हैनरी, टिम साउदी, लॉकी फर्ग्युसन