scorecardresearch
 

Sanju Samson: ‘मेरा दिमाग खराब हो गया..बल्ला फेंका और बोला मैं छोड़ रहा हूं क्रिकेट’, संजू सैमसन ने सुनाया किस्सा

संजू सैमसन की अगुवाई में राजस्थान रॉयल्स का प्रदर्शन शानदार रहा है. इस बीच संजू सैमसन ने अपने इंटरनेशनल करियर और टीम इंडिया में एंट्री के स्ट्रगल पर बात की है.

Advertisement
X
Sanju Samson (BWC)
Sanju Samson (BWC)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • संजू सैमसन ने बताई स्ट्रगल के वक्त की कहानी
  • आईपीएल 2022 में कर रहे राजस्थान की कप्तानी

राजस्थान रॉयल्स (RR) के कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) ने पिछले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ फिफ्टी जड़ी. वह शानदार फॉर्म में हैं और उनकी टीम भी बेहतर प्रदर्शन कर रही है. इस बीच संजू सैमसन ने टीम इंडिया में अपने सिलेक्शन को लेकर खुलकर बात की है. 

संजू सैमसन ने गौरव कपूर के शो ब्रेकफास्ट विद चैम्पियंस में खुलकर बातचीत की. संजू सैमसन ने यहां कहा, ‘मैंने अपना डेब्यू 19-20 साल की उम्र में किया, उसके बाद मेरा अगला सिलेक्शन जब हुआ मैं 25 साल का था. उस बीच मैं केरल की टीम से भी ड्रॉप हो गया था.’

संजू सैमसन ने कहा, ‘कभी-कभी आपको लगता है कि क्या हो रहा है. मैं जब पांच साल खेला, मैं हर बार आउट हो रहा था. एक बार मेरा दिमाग खराब हो गया, मैंने बैट फेंक कर मारा और चला गया. मैं सीसीआई स्टेडियम में था, मैंने बोला मैं छोड़ रहा हूं क्रिकेट..मैं जा रहा हूं घर. मैं मरीन ड्राइव पर बैठा रहा.’

Advertisement

क्लिक करें: 'आपको देखकर बहुत...', जब राहुल द्रविड़ ने लिया था संजू सैमसन का ट्रायल 

'वो किस्सा सोचकर अब हंसी आती है'

राजस्थान रॉयल्स के कप्तान ने कहा कि मुझे बड़ा दुख हुआ, क्योंकि बैट बढ़िया था और टूट गया था. अब जब उस बारे में सोचता हूं तो मुझे काफी हंसी आती है. मुश्किल वक्त में लगातार खुद को बैक करना काफी मुश्किल होता है, लेकिन जब आप एक्सपीरियंस ले लेते हो तब आप चीज़ें समझने लगते हो. 

आपको बता दें कि संजू सैमसन ने टीम इंडिया के लिए 2015 में टी-20 में डेब्यू किया था, लेकिन वह अभी तक सिर्फ 13 ही टी-20 मैच खेल पाए हैं. जबकि वह भारत के लिए एक ही वनडे मैच खेल पाए हैं. संजू सैमसन आईपीएल में बेहतर प्रदर्शन करते आए हैं, लेकिन टीम इंडिया में अपनी जगह पक्की करने के लिए संघर्ष करते रहे हैं. 

Advertisement

अगर आईपीएल की बात करें तो संजू सैमसन 131 मैच खेल चुके हैं, उनके नाम 3366 रन हैं. संजू ने आईपीएल में 3 शतक, 17 अर्धशतक जमाए हैं और उनका औसत लगभग 30 का है. संजू सैमसन करीब एक दशक से राजस्थान रॉयल्स के साथ ही हैं, राजस्थान की टीम संजू सैमसन को 14 करोड़ रुपये दे रही है. 

 

Advertisement
Advertisement