राजस्थान रॉयल्स (आरआर) के कप्तान संजू सैमसन इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 के पहले तीन मैचों में नहीं खेल पाएंगे. राजस्थान अपने आईपीएल 2025 अभियान की शुरुआत 23 मार्च को हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में पिछले संस्करण के फाइनलिस्ट सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ करेगी. संजू की गैरमौजूदगी में कमान रियान पराग संभालेंगे.
राजस्थान रॉयल्स (RR) के नियमित कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज संजू को इंग्लैंड के खिलाफ टी20 मैच के दौरान उंगली में चोट लग गई थी. चैम्पियंस ट्रॉफी से पहले उन्होंने इसकी सर्जरी करवाई थी. पीटीआई के अनुसार, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने अभी तक उन्हें विकेटकीपिंग के लिए क्लीन चिट नहीं दी है.
💪 Update: Sanju will be playing our first three games as a batter, with Riyan stepping up to lead the boys in these matches! 💗 pic.twitter.com/FyHTmBp1F5
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) March 20, 2025
सैमसन की अनुपस्थिति में रियान पराग आईपीएल की पहली चैम्पियन टीम की कप्तानी करेंगे.वहीं राजस्थान रॉयल्स ने रियान पराग को कप्तानी देने के फैसले पर कहा, 'राजस्थान रॉयल्स द्वारा रियान को कप्तानी सौंपने का निर्णय, उनके नेतृत्व में फ्रेंचाइजी के विश्वास को दर्शाता है, उन्होंने असम के घरेलू कप्तान के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान अपनी स्किल्स को दर्शाया है. वर्षों से रॉयल्स सेटअप का एक महत्वपूर्ण सदस्य होने के नाते, टीम की उनकी समझ टीम को लेकर शानदार है.'
तो जुरेल करेंगे विकेटकीपिंग
चूंकि सैमसन अब शुरुआती मैचों में नहीं खेल पाएंगे तो ध्रुव जुरेल को टीम का विकेटकीपर बनाया जा सकता है. जुरेल को फ्रेंचाइजी ने 14 करोड़ रुपये में रिटेन किया था. टीम में कोई अन्य विकेटकीपर-बल्लेबाज नहीं है.
📅 𝟐𝟑𝐫𝐝 𝐌𝐚𝐫𝐜𝐡 𝐬𝐞 𝐠𝐨𝐨𝐧𝐣𝐞𝐠𝐚 𝐩𝐡𝐢𝐫 𝐞𝐤 𝐬𝐡𝐨𝐫, 𝐇𝐚𝐥𝐥𝐚 𝐁𝐨𝐥! 🔥💗 pic.twitter.com/hcQ2QUK5jf
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) February 16, 2025
ध्यान रहे राजस्थान रॉयल्स अपने अभियान के पहले मैच में 23 मार्च को हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में पैट कमिंस की अगुवाई वाली सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) से भिड़ेगी.
राजस्थान रॉयल्स का स्क्वॉड: संजू सैमसन, यशस्वी जयसवाल, शिमरॉन हेटमायर, शुभम दुबे, वैभव सूर्यवंशी, नीतीश राणा, रियान पराग, युद्धवीर सिंह, जोफ्रा आर्चर, वानिंदु हसरंगा, महीश तीक्ष्णा , संदीप शर्मा, तुषार देशपांडे, कुमार कार्तिकेय, फजलहक फारूकी, आकाश मधवाल, ध्रुव जुरेल