scorecardresearch
 

संजू के क्रिकेट के लिए पिता ने छोड़ी थी दिल्ली पुलिस की नौकरी

संजू को दिल्ली ने 2016 में 4.2 करोड़ रु.की बोली लगा कर खरीदा था. उनके क्रिकेट करियर को संवारने में उनके पिता का बड़ा हाथ है.

Advertisement
X
संजू और उनके पिता
संजू और उनके पिता

Advertisement

63 गेंदों में 102 रनों की धमाकेदार पारी खेलकर संजू सैमसन रातों रात आईपीएल स्टार बन गए. संजू ने न सिर्फ दिल्ली डेयरडेविल्स को इस सीजन की पहली जीत दिलाई, बल्कि आईपीएल-10 की पहली सेंचुरी भी अपने नाम की. इसके साथ ही वे मनीष पांडे के बाद सबसे कम उम्र में आईपीएल में शतक जमाने वाले बल्लेबाज बन गए. संजू को दिल्ली ने 2016 में 4.2 करोड़ रु. की बोली लगा कर खरीदा था. उनके क्रिकेट करियर को संवारने मॆं उनके पिता का बड़ा हाथ है.

दिल्ली अंडर-13 में संजू का नहीं हो सका था सलेक्शन

संजू के क्रिकेट के लिए उनके पिता विश्वनाथ सैमसन ने दिल्ली पुलिस के कॉन्सटेबल की नौकरी छोड़ दी थी. वे किसी भी कीमत पर संजू को क्रिकटर बनाना चाहते थे. दिल्ली अंडर-13 टी में संजू का सलेक्शन नहीं होने पर उन्होंने स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति ले ली और परिवार सहित अपने शहर तिरुवनंतपुरम लौट गए. संजू तब दिल्ली के रोजरी सीनियर सेकंडरी स्कूल के स्टूडेंड थे.

Advertisement

पिछले साल संजू इस वजह से रहे सुर्खियों में...

संजू की क्रिकेट गतिविधियों में उनके पिता का अत्यधिक जुड़ाव रहा है. इस वजह पिछले साल उन्हें चेतावनी भी मिल चुकी है. दिसंबर 2016 में रणजी ट्रॉफी के मैच के दौरान संजू पर यह आरोप लगा था कि वह टीम के साथ होटल में नहीं रुके. इसके बाद केसीए के अध्यक्ष टी.सी. मैथ्यू के साथ संजू के पिता के कथित बर्ताव ने इस मामले को और भी गंभीर बना दिया.

बेटे के साथ मैदान पर नहीं आने की मिली चेतावनी

केरल क्रिकेट संघ की अनुशासनात्मक समिति (केसीए) ने मर्यादा में बने रहने की कड़ी चेतावनी के साथ संजू सैमसन को माफी दी. साथ ही संजू के पिता से इस बात को सुनिश्चित करने के लिए कहा कि वह अपने बेटे के साथ मैदान पर नहीं आएंगे और न ही क्रिकेट के किसी भी मुद्दे में हस्तपक्षेप करेंगे.

संजू के खास रिकॉर्ड्स-

-आईपीएल में सबसे कम उम्र में अर्धशतक जमाने वाले बल्लेबाज है. 2013 में 18 साल 169 दिन की उम्र में आईपीएल-2013 में आरसीबी के खिलाफ 41 गेंदों में 63 रन बनाए थे.

-संजू ने उसी साल चैंपियंस लीग टी-20 में भी मुंबई इंडियंस के खिलाफ सबसे कम उम्र में अर्धशतक जमाने का रिकॉर्ड बनाया था

-और अब 22 वर्ष 151 दिन की उम्र में आईपीएल में शतक लगाया है, जो मनीष पांडे (18 वर्ष 169 दिन) के बाद सबसे कम उम्र में शतक है.

Advertisement
Advertisement